-
साउथ की फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस श्रेया सरन इन दिनों अपनी शादी की खबरों की वजह से चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेया बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव से शादी करने का फैसला कर लिया है। श्रेया और कोसचीव पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों ने इसे मीडिया से पूरी तरह छिपाकर रखा था। वहीं शादी की खबरें आने के बाद भी श्रेया ने कुछ खास नहीं कहा है। माना जा रहा है कि वह मार्च में अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर लेंगी।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेया और कोसचीव की मुंबई से दूर उदयपुर में शादी करने की प्लानिंग है।
-
इनकी शादी की रस्मों की शुरुआत 17 मार्च से होगी। वहीं 18 और 19 मार्च को भी कुछ रश्में की जाएंगी।
-
श्रेया और कोसचीव की शादी में सिर्फ उनके परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल किए जाएंगे।
-
एंड्रे का जन्म रसिया के पीटर्सबर्ग में हुआ। वह अपनी मां और भाई के साथ रहते हैं। एंड्रे ने इकोनॉमिक्स में ड्रिग्री भी हासिल की है। उन्हें घूमने फिरने का काफी शौक है। एंड्रे एक फूड रस्टोरेंट चेन के मालिक है। उन्हें बेस्ट यंग एंट्रोपनोर का अवॉर्ड साल 2015 में मिला था।
-
इन दोनों की शादी होली थीम को ध्यान में रखते हुए होगी। बता दें श्रेया सरन फिल्म इंडस्ट्री में मात्र 16 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं। उन्हें फिल्मों में पहला ब्रेक साल 2001 में तेलुगू फिल्म इष्टम से मिला था।
श्रेया बॉलीवुड में एक्टर अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम में काम करती नजर आ चुकी हैं। (All Photo Source: Instagram)