-
Happy Birthday Shriya Pilgaonkar: श्रिया पिलगांवकर आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं। थियेटर, मराठी सिनेमा और बॉलीवुड होते हुए ओटीटी (OTT) तक का सफर तय करने वालीं श्रिया 25 अप्रैल को 33 साल की हो गई हैं। आइए श्रिया के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें:
-
श्रिया पिलगांवकर फेमस एक्टर्स सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं।
-
श्रिया पिलगांवकर ने अपने पापा मम्मी के साथ टीवी सीरियल तूतू मैंमैं से बतौर बाल कलाकार एक्टिंग डेब्यू किया था।
-
पढ़ाई पूरी करने के बाद श्रिया ने पहले स्टेज और फिर मराठी सिनेमा में कदम रखा।
-
श्रिया कई कमर्शियल ऐड्स में भी काम कर चुकी हैं।
-
श्रिया की पहली बॉलीवुड फिल्म थी जीरो। फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं।
-
श्रिया को असल पहचान मिली वेब सीरीज मिर्जापुर से। मिर्जापुर में श्रिया स्वीटी के किरदार में खूब पॉपुलर हुई थीं।
-
उसके बाद तो एक के बाद एक लोकप्रिय वेब सीरीज में श्रिया पिलगांवकर ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिल जीते।
-
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर श्रिया की नई वेब सीरीज गिल्टी माइंड्स रिलीज हुई है। इस सीरीज में उनकी अदाकारी को काफी सराहा जा रहा है। (सभी तस्वीरें: Shriyapilgaonkar/facebook)