-

दूरदर्शन पर आ रहे रामानंद सागर के शो 'श्रीकृष्णा' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। शो के पुनः प्रसारण के साथ ही कलाकारों के अभिनय की भी काफी चर्चा हो रही है। इस शो में वैसे तो हर कलाकार ने अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस किया है लेकिन यहां हम श्रीकृष्ण की प्रेमिका राधा की भूमिका निभाने वाली रेशमा मोदी की बात कर रहे हैं जो 27 साल बाद पूरी तरह से बदल चुकी हैं।
रामानंद सागर के सीरियल श्रीकृष्णा में राधा का रोल अभिनेत्री रेशमा मोदी ने निभाया था। उस दौर में राधा बनकर रेशमा ने काफी लोकप्रियता पाई थी। भले ही श्री कृष्णा' में रेशमा मोदी का किरदार ज्यादा लंबा न रहा हो लेकिन उन्होंने कम समय में ही अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। श्रीकृष्णा सीरियल 1993 में पहली बार प्रसारित हुआ था। -
श्रीकृष्णा के अलावा रेशमा मोदी ने दिया मिर्जा और आर माधवन की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' भी काम किया है। यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। वह जूही चावला और इरफान खान की फिल्म 'साढ़े सात फेरे' में भी दिख चुकी हैं।
-
उन्होंने 'चल चलें', 'फांस- एक जासूस की कहानी' और 'मिलता है चांस बाई चांस' जैसी फिल्में में भी अहम भूमिका निभाई है। अब उनके लुक्स को पहचनाना थोड़ा मुश्किल है।
-
रेशमा ने काफी पहले ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।