-
रामानंद सागर के धारावाहिक श्रीकृष्णा में कान्हा के बचपन का किरदार साउथ के सुपरस्टार अशोक कुमार बालकृष्णन ने निभाया था। इसके बाद युवास्था में स्वप्निल जोशी और वयस्क की भूमिका में सर्वदमन डी. बनर्जी नजर आए। कृष्ण की हर अवस्था में उनका सामना इंद्र से हुआ। सीरियल में किशोरावस्था में कान्हा ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर देवराज इंद्र का घमंड तोड़ा था। इसके बाद युवावस्था में भी कृष्ण ने देवराज के अंहकार को कई दफा नष्ट किया। फिर वयस्क में इंद्र का घमंड तब चूर हुआ जब श्रीकृष्ण उनसे युद्ध में जीत गए और स्वर्गलोग में लगे एक अनमोन वृक्ष को द्वारका ले आए। इस शो में इंद्र का किरदार अभिनेता ज्योतिन दवे ने निभाया था। आज हम आपको ज्योतिन दवे की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं। जानिए अब कहां हैं ज्योतिन दवे।
ज्योतिन दवे ने वैसे तो कई सीरियल्स में काम किया है लेकिन लोकप्रियता उन्हें श्रीकृष्णा में इंद्र के किरदार से ही मिली। वह गुजरात के ब्राह्मान राज गुरू फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनका लालन-पालन वड़ोदरा में हुआ और वहीं से उन्होंने अपनी स्कूलिंग और पोस्ट ग्रेजएशन की है। श्रीकृष्णा में इंद्र के किरदार के बाद ज्योतिन ने 1997 में अलिफ लैला में अपनी अपीरियंस दी। वह इस शो में किंग ऑफ नगलिस्तान के रूप में नजर आए। 2003 में ज्योतिन टीवी शो आंखों में भी दिखाई दिए। साल 2014 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'कभी यो भी तो हो' में एक छोटी सी भूमिका निभाई जो खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। ज्योतिन ने शनि देव, टिंबा रुचा, मोहब्बत, हातिम और धरम वीर जैसे कई शो में भी काम किया है। -
उन्होंने Indo- Canadiam Englgih फिल्म Undying Promise में बैड मैन का किरदार निभाया है।
साल 2015 में उन्होंने गुजरात में अपना एक Fitness First नाम से एक जिम खोला। इन दिनों वह वह अपने जिम के बिजनेस पर ही फोकस कर रहे हैं। -
यही वजह है कि 27 साल बाद भी ज्योतिन काफी यंग दिखते हैं।