रामानंद सागर के धारावाहिक श्रीकृष्णा में दीपक देऊलकर ने कान्हा के बड़े भाई बलराम का किरदार निभाया था। शो में उनके किरदार को भी काफी पसंद किया गया। शो में जहां सर्वदमन डी. बनर्जी कृष्ण एक शांत स्वभाव के नजर आते हैं तो वहीं बलशाली बलराम के किरदार में दीपक देऊलकर युद्ध के लिए तैयार दिखाई देते हैं। वयस्क बलराम के रूप में दीपक देऊलकर ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और कृष्ण के बड़े भाई बन उन्होंने भाईयों के रिश्ते की गहराई को भी बताया। बहरहाल, यहां हम टीवी के बलराम की रियल पत्नी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि दीपक की पत्नी बॉलीवुड और छोटे पर्दे की जानी-मानी अदाकार हैं। हालांकि यह कोई नहीं जानता कि उनके पति कभी कृष्ण के भाई बने थे। दीपक की पत्नी का नाम निशिगंधा वाड है। आइए डालते हैं दीपक देऊलकर की पत्नी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर एक नजर। निशिगंघा 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने हर एक बड़े छोटे सुपरस्टार के साथ काम किया है। फिल्मों में वह ज्यादातर सपोर्टिंग एक्ट्रेस के किरदार में नजर आती हैं। निशिगंधा वाड न सिर्फ हिंदी सिनेमा का एक चर्चित चेहरा हैं बल्कि यह मराठी इंडस्ट्री का भी सबसे नामी चेहरा हैं। उन्होंने कई सुपरहिट मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया है। तस्वीर में आप निशि को मराठी एक्ट्रेस और उनके पति के साथ देख रहे हैं। फिल्मों के अलावा वह टीवी शोज की चर्चित मां भी हैं। वाड ने कई शो में मां का किरदार बहुत बेहतरीन तरीके से निभाया है। उनके अंदर एक बात है जो बाकी सबसे उन्हें अलग बनाती है। दरअसल, वे एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ लेखक भी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ''मैं हमेशा लिखती रही हूं और मैंने अब तक 9 किताबें लिखी हैं। 'मैडम कामा' में मेरा जर्नल भी पब्लिश हुआ है, जिसकी मुझे बहुत खुशी है। ऐसे में अगर हम चाहें तो अपने जरुरी चीजों या पढ़ाई के लिए समय बिलकुल निकल सकता है। सेट पर हर वक़्त हमारी जरुरत नहीं होती है ऐसे में बीच-बीच में बचने वाले समय में मैं अपनी पढ़ाई कर लेती हूं।'' -
निशिगंधा कहती हैं, '''मैं एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई से हमेशा जुड़ी रही हूं और इसलिए मेरा पढ़ने से रुझान कभी खत्म नहीं हुआ। मैं आज भी सेट से लौटने के बाद दो घंटे की पढ़ाई जरूर करती हूं। मैं अगर ऐसा न करूं तो मुझे नींद नहीं आती है। मैं हमेशा अपने स्कूल के जमाने में मेरिट लिस्ट में हुआ करती थी. मैंने पढ़ाई को कभी अपने आप से दूर नहीं होने दिया है।''
दीपक की पत्नी ने साल 2003 में मुंबई यूनिवर्सिटी से 'चेंजिंग रोल ऑफ वीमन इन सोसायटी' टॉपिक पर पीएचडी (PhD) की थी। इस दौरान दिल्ली के 'जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी' (Jawaharlal Nehru University) से उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली थी।" वह एक बेटी की मां भी हैं जिसका नाम Ishwari Dewoolkar है। 50 साल की उम्र में भी निशि बेहद अट्रैक्टिव दिखती हैं। उने चेहरे पर अब भी ग्लो नजर आता है।