-
गायिका श्रेया घोषाल अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य के साथ विवाह बंधन में बंध गयीं। (फोटो: फाइल)
-
विवाह समारोह में चुनिंदा और बेहद करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। बंगाली रीति-रिवाज से कल रात हुयी श्रेया की इस शादी में उनके करीबी मित्र और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
ट्वीटर पर एक तस्वीर के साथ 30 वर्षीय घोषाल ने लिखा है, ‘कल रात अपने परिजनों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में मैं अपने प्यार शिलादित्य के साथ शादी के बंधन में बंध गयी, नये जीवन के रोमांच को लेकर उत्साहित हूं।’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
शादी के फोटो में, घोषाल ने लाल रंग का परिधान पहन रखा है और उनके माथे पर सिन्दूर लगा हुआ है। हिपकास्क डॉट कॉम के संस्थापक शिलादित्य ने सफेद रंग की पोशाक पहन रखी है। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
श्रेया ने संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ (2002) फिल्म से अपने पार्श्व गायन कैरियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने पांच गीतों ‘सिलसिला ये चाहत का’, ‘बैरी पिया’, ‘छलक छलक’, ‘मोरे पिया’ और ‘डोला रे डोला’ की गायकी की थी। (एक्सप्रेस फोटो)
