-

हाल ही में फिल्म 'जिद' से सबको कायल कर देने वाली अभिनेत्री श्रद्धा दास के बॉलीवुड करियर को सहारा मिल गया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
जी हां, फिल्म 'जिद' ने उन्हें नई उड़ान दिला दी है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
श्रद्धा की मानें तो फिल्म 'जिद' की बदौलत ही वे आगे बढ़ने में कामयाब हो सकी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सूत्रों की मानें तो फिल्म 'जिद' के बाद ही श्रद्धा को कई सारे प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए हैं। फिलहाल श्रद्धा अपनी आगामी फिल्म 'हांटिग ऑफ बांबे मिल्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
श्रद्धा इस फिल्म के तेलुगू संस्करण में मैं सीईओ का किरदार निभाती नज़र आएंगी। वहीं इसके हिंदी संस्करण में वह एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
श्रद्धा ने कहा कि यह उनके लिए मजेदार और चुनौतीपूर्ण किरदार होगा, क्योंकि उनके ख्याल से वह पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जो एक ही फिल्म में .दो अलग-अलग किरदार निभा रही हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)