-
साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल अगस्त में सगाई करने वाले इस कपल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में शोभिता धुलिपाला ने अपनी Pelli Kuthuru रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस शादी को पूरी तरह से पारंपरिक तरीके से किया जा रहा है, जिसमें हर रस्म का विशेष महत्व है। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं। आज पेल्ली कुथुरु की रस्में हुईं। इस रस्म में तीन से चार प्रक्रिया होती है जिसमें होने वाली दुल्हन की पूजा की जाती है और उसे आशीर्वाद दिया जाता है। इससे पहले इनका रात्रि स्थापना और मंगलस्नानम् हुआ था। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
क्या है Pelli Kuthuru रस्म?
Pelli Kuthuru रस्म तेलुगु समुदाय में शादी से जुड़ी एक पारंपरिक और महत्वपूर्ण रस्म है। इसे ‘दुल्हन की रस्म’ भी कहा जाता है। यह रस्म शादी से कुछ दिन पहले होती है और इसमें परिवार के करीबी सदस्य और रिश्तेदार शामिल होते हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram) -
इस रस्म का उद्देश्य दुल्हन को शादीशुदा जीवन के लिए शुभकामनाएं देना और उसकी सुंदरता और आभा को बढ़ाना है। इसे खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है और यह दुल्हन के नए जीवन की शुरुआत का प्रतीक होता है। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
इस रस्म में दुल्हन को एक खास पेस्ट लगाया जाता है, जिसे नालुगु कहते हैं। यह पेस्ट हल्दी, चावल का आटा, और तेल का मिश्रण होता है। इसे दुल्हन की स्किन को निखारने और उसे शुभ और पवित्र बनाने के लिए लगाया जाता है। यानी यह हल्दी की रस्म की तरह ही एक अनुष्ठान है। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शोभिता के पैरों में उनके नए जीवन के आगमन के लिए हल्दी लगाई जा रही है। हल्दी शुद्धता का प्रतीक है जिसे शुद्ध स्नान के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस रस्म के बाद दुल्हन को हारती (पारंपरिक पूजा) दी जाती है। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
इस रस्म के दौरान दुल्हन के परिवार और दोस्तों का जमावड़ा होता है। हर कोई दुल्हन को आशीर्वाद देता है और रस्मों को खुशी-खुशी निभाता है। इस रस्म में दुल्हन और उसके परिवार की ओर से दूल्हे के परिवार को उपहार दिए जाते हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
इस रस्म के बाद, दुल्हन को सलाह दी जाती है कि वह शादी तक अपने घर से बाहर न जाए, ताकि वह पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ रहे। शोभिता ने अपनी Pelli Kuthuru रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वह पारंपरिक तेलुगु परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
तमिल रीति-रिवाज के अनुसार शोभिता ने अपने इस रस्म के दौरान सुर्ख लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी है। ब्लाउज फुल स्लीव था जिसमें एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही है। इस दौरान उनके गले में सोने के गहने सजे हुए थे और माथे पर टीका लगा था। (Photo Source: @sobhitad/instagram)