-
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपनी शादी के बाद पहली ईद मनाई। अपने परिवार के साथ मिलकर शोएब दीपिका ने खूब मस्ती की साथ ही फोटोसेशन भी किया। दीपिका ने ईद के खास मौके पर व्हाइटिश गोल्डन शरारा पहना वहीं शोएब भी गोल्डन कुर्ते में नजर आए। दोनों टीवी स्टार्स की जोड़ी इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थी। शोएब और दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम से भी ईद मनाते हुए कुछ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीरों में दीपिका काफी खुश नजर आ रही हैं। बता दे कुछ वक्त पहले ही दीपिका की शोएब के साथ शादी हुई है। दीपिका और शोएब की अक्सर कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं। वहीं 'शोएका' फैनपेज भी इंस्टाग्राम पर दोनों टीवी स्टार्स की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। आप भी देखें शोएब और दीपिका की ये तस्वीरें।
-
दीपिका कक्कड़ शादी के बाद पहली बार ईद मनाते हुए।
-
ईद के खास मौके पर दीपिका ने गोल्डन कलर का शरारा और लाल चूड़ियां पहनी थीं।
-
शोएब ने ईद के मौके पर पत्नी दीपिका के कपड़ों से मैचिंग कुर्ता पहना हुआ था।
-
इस दौरान ये कपल साथ में बेहद खूबसूरत लग रहा था।
-
शोएब और दीपिका के कई सारे फैन्स हैं। इंस्टाग्राम पर फैन्स ने शोएका के नाम से फैन पेज भी बनाए हुए हैं।
-
ऐसे में फैन्स के पेज से कई सारी तस्वीरें शेयर की गई हैं।
-
तस्वीरों में शोएब और दीपिका ईद के मौके पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।