-
टेलीविजन पर कई शो ऐसे हैं जो सालों से प्रसारित हो रहे हैं। इन शोज में कई बार लीप आए। लीप आने के बाद लीड कैरेक्टर्स को काफी उम्रदराज दिखाया गया। कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो शो में लीप आने के बाद बाहर हो गए। इन एक्टर्स को बूढ़ा दिखना मंजूर नहीं था> आइए डालते हैं ऐसे ही नामों पर एक नजर:
-
निया शर्मा को पॉपुलर सीरियल जमाई राजा से काफी शोहरत मिली थी। जब शो के मेकर्स ने 20 साल लंबा लीप लेने का फैसला किया तब निया शर्मा ने शो छोड़ दिया था। निया शर्मा उम्रदराज औरत का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी ने करीब पांच साल तक नायरा का किरदार निभाया। अक्टूबर 2021 में लीप के कारण नायरा शो से बाहर हो गईं।
-
मोहसिन खान ने भी शो में लीप आने के कारण खुद को ये रिश्ता क्या कहलाता है से अलग कर लिया था।
-
शोएब इब्राहिम ने ससुराल सिमर का में 14 साल का लीप आने के बाद खुद को शो से अलग कर लिया था। वह खुद से उम्रदराज शख्स का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं हुए थे।
-
टीवी सीरियल एक था राजा एक थी रानी से दृष्टि धामी ने भी लीप आने के कारण खुद को शो से अलग कर लिया था।
-
मोहित सहगल सीरियल सरोजिनी में काम करते थे। शो में लीप आने के बाद मोहित को एक बुजुर्ग दिखना था। उन्होंने शो से बाहर होने में ही अपनी भलाई समझी।
-
इश्क का रंग सफेद में लीप आने के बाद ईशा सिंह को मां का रोल प्ले करना था। वह शो से निकल गईं। (Photos: Social Media)