-

TV Actors In Negative Role: बॉलीवुड से टीवी सीरियल तक, कई ऐसे एक्टर्स हैं जो नेगेटिव किरदार करने से बचते हैं। उनकी दलील ये रहती है कि इससे करियर और फैन फॉलोइंग पर गलत असर पड़ता है। हालांकि पिछले कुछ सालों में कई चर्चित एक्टर्स ने इस मान्यता को तोड़ा है। बात टीवी की करें तो यहां भी कई बड़े स्टार्स ने नेगेटिव रोल प्ले किया और खूब वाहवाही लूटी। आइए डालते हैं एक नजर:
-
Hina Khan: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान ने जब कसौटी जिंदगी के 2 में कोमोलिका का नेगेटिव किरदार निभाया तो चारों ओर उनकी तारीफ हुई। उनके किरदार के सामने अनुराग और प्रेरणा जैसे लीड किरदार भी फीके लगे।
-
Anita Hassnandani: एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने सीरियल ये है मोहब्बतें में ग्रे शेड का रोल प्ले कर खूब तारीफ बटोरी थी।
-
Tejashwi Prakash: स्वरागिनी में ग्रे शेड का किरदार निभा तेजस्वी प्रकाश ने भी महफिल लूट ली थी।
-
Jennifer Winget: जेनिफर विंगेट ने टीवी सीरियल बेहद में माया का बेहद दमदार ग्रे शेड निभाया था। इस किरदार ने टीवी पर धमाका कर दिया था।
-
Karan V Grover: करण वी ग्रोवर ने उड़ारियां सीरियल में अंगद नाम का नेगेटिव किरदार निभा खूब तालियां बटोरीं।
-
Adaa Khan: टीवी एक्ट्रेस अदा खान को सीरियल नागिन में उनके निभाए नेगेटिव करिदार के लिए ही लोग याद करते हैं।