-
शिल्पा शिंदे एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी बात बेबाकी के साथ सभी के सामने रखती हैं। इस वजह से कई बार एक्ट्रेस विवादों में घिर जाती हैं। एंड टीवी के मशहूर शो भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर घर में पहचान बनाने वाली शिल्पा के बारे में हम आपको कुछ दिलचस्प जानकारियां बताते हैं। (Image Source: Instagram)
-
शिल्पा का जन्म 28 अगस्त 1977 को हुआ था। उनके पिता पेशे से वकील हैं और नहीं चाहते थे कि बेटी एक्ट्रेस बने। उन्होंने हातिम में शकीला का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने सब टीवी के शो चिड़ियाघर में कोयल का किरदार निभाया था। (Image Source: Instagram)
-
मनोविज्ञान में डिग्री लेने वाली शिल्पा को टीवी पर पहला ब्रेक दूरदर्शन के शो मिस इंडिया में मिला था। (Image Source: Instagram)
-
देवों के देव महादेव में शिल्पा ने महानंदा का रोल निभाया था। उन्होंने लापतागंज में मिस मैरी के किरदार को निभाकर काफी प्रशंसा बटोरी थीं। (Image Source: Instagram)
-
टीवी पर आने से पहले शिल्पा ने एक हिंदी फिल्म में काम किया था। लेकिन दुर्भाग्य से वो रिलीज नहीं हुई। (Image Source: Instagram)
-
शिल्पा के माता-पिता महाराष्ट्रियन हैं। भाबीजी घर पर हैं का उनका डायलॉग सही पकड़े हैं पूरे देश में मशहूर हुआ है। (Image Source: Instagram)
-
शिल्पा ने अपने को-स्टार रोमित राज को दो सालों तक डेट किया। दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से शादी से एक महीने पहले यह शादी टूट गई। (Image Source: Instagram)
-
टीवी शो भाबीजी घर पर हैं को छोड़ने की वजह से शिल्पा को सिंटा ने बैन कर दिया है। ऋषि कपूर और परेश रावल की अपकमिंग फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में शिल्पा ऋषि के साथ एक गाने में नजर आएंगी। (Image Source: Instagram)
