-
अंगूरी भाभी के किरदार से फेमस होने वाली शिल्पा शिंदे इन दिनों स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रही हैं। शो में स्टंट करने के साथ शिल्पा खूब मस्ती करती हुई भी नजर आ रही हैं।
-
लेकिन क्या आप जानते हैं अपने चुलबुले अंदाज से फैंस का दिल जीतने वाली 47 साल की एक्ट्रेस आज भी अकेले लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।
-
शिल्पा ने साल 2009 में रोमित राज से सगाई की थी और दोनों शादी भी करने वाले थे। शादी के कार्ड भी छप गए थे, लेकिन बाद में शादी टूट गई। जिसके बाद से वह सिंगल ही हैं।
-
मगर अब शिल्पा ने शादी करने का मन बना लिया है। अब खबर है कि एक्ट्रेस फिर शादी के बारे में सोच रही हैं। वहीं, इन दिनों शिल्पा का नाम खतरों के खिलाड़ी 14 में उनके को-कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा के साथ जुड़ रहा है।
-
आपको बता दें, करणवीर अब तक दो शादियां कर चुके हैं। उनकी दोनों ही शादिया कुछ ही दिनों में टूट गई थी। वहीं, शो में एक स्टंट के दौरान करणवीर ने कहा, ‘अगर हम ये स्टंट जीत गए तो शादी कर लेंगे।’
-
शो के दौरान ही करणवीर ने शिल्पा को ‘आई लव यू’ तक कह दिया था तो एक्ट्रेस शर्माते हुए रिप्लाई किया था। शादी की बात को लेकर शिल्पा ने कहा, ‘नहीं कॉर्डिनेशन में गड़बड़ हो जाएगी।’ इस पर जवाब देते हुए करणवीर ने कहा, ‘नहीं होगी कोई गड़बड़ कर लेंगे शादी।’
-
बता दें कि करणवीर और शिल्पा शिंदे पहले से दोस्त हैं और दोनों एक-दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं। करणवीर मेहरा भी एक एक्टर हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘रिमिक्स’ से की थी।
-
इसके बाद करणवीर कई टीवी शोज में नजर आये, जिसमे ‘साथ रहेगा ऑलवेज’ , ‘परी हूं मैं’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘टीवी बीवी और मैं’, ‘बहने’, ‘हम लड़कियां’ जैसी टीवी शोज शामिल हैं। (Photos Source: @shilpa_shinde_official/instagram)
(यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट शराब के साथ फ्री में क्यों देते हैं मूंगफली, आप भी नहीं जानते होंगे वजह)
