-

शिल्पा शेट्टी अपनी मैरिड लाइफ को पूरी तरह से एंजॉय करती हैं। दिलचस्प ये भी है कि अपने हर यादगार लमहों को सोशल साइट पर फोटोज अपलोड करते बयां करती हैं। हाल ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर adorable फोटोज शेयर की हैं। इस तरह से वे पिछले कई दिनों ऐसा करके उन सभी खबरों पर विराम लगा रही हैं जब उनके और राज कुंद्रा से तलाक की खबरें आने लगी थीं। जी हां, इन दिनों शिल्पा और कुंद्रा एक दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इन सभी खबरों पर विराम लगाने के लिए खुद राज कुंद्रा को आकर सफाई देनी पड़ी। वह ऑफिस में कई घंटे काम कर रहे हैं, इतना ही घर के लिए भी कम समय निकाल पा रहे हैं। मेरे पास सांस लेने, खाना खाने और नींद लेने का वक्त नहीं है। मैं घर पर सिर्फ नहाने और कपड़े बदलने जाता हूं। 9 सिंतबर को अपने डियरेस्ट पति राज कुंद्रा के 41 वे बर्थडे के लिए उन्होंने एक सरप्राइजिंग पार्टी रखी थी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नजर आए थे। लिहाजा अब इस पार्टी के बाद उन्होंने उस वीकेंड की पिक्चर्स अपलोड की हैं, जब वे अपने पति और बच्चे के साथ दुबई में थीं। शिल्पा शेट्टी ने अपने परिवार के साथ दुबई की फोटोज अपलोड की हैं। इन फोटोज पर उन्होंने काफी खूबसूरत कैप्शन भी दिए हैं। हालांकि अब वे दुबई को bye bye बोल चुकी हैं। उन्होंने एक फोटो अपलोड करते हुए लिखा officialshilpashettyBye bye Dubai.. Had the Bestest break ever! #throwback #instaholiday #atlantisdubai #familytime -
बता दें कि पार्टी के बाद शिल्पा-राज और उनका बेटा विवान दुबई जा पहुंचे। कुंद्रा का बर्थडे सेलिब्रेशन दुबई में भी जारी रहा।
-
दरअसल, शिल्पा ने यह ट्रिप एडवांस में ही प्लान की थी। ये फोटो दुबई में सेलिब्रेट किए गए कुंद्रा के बर्थडे सेलिब्रेशन के डिनर की है, जिस पर शिल्पा ने कैप्शन में लिखा….Hubbys Birthday Dinner at my favourite restaurant , yummy and healthy😬#nobu #foodcoma #everyonelovesRaj #atlantis