-
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ समय से बड़े परदे से गायब हैं, हालांकि वह छोटे परदे पर जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। शिल्पा इन दिनों सुपर डांसर चैप्टर 2 में जज की भूमिका निभा रही हैं। शिल्पा शेट्टी एक्टर अक्षय कुमार के साथ अफेयर की खबरों के कारण भी चर्चा में रह चुकी हैं। हालांकि शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 फरवरी से बिजनेसमैन राज कुंद्रा को डेट करना शुरु किया और नवंबर 2009 में शादी के बंधन में बंध गईं। शिल्पा का एक बेटा भी है। शादी के इतने दिनों के बाद एक शो में राज कुंद्रा की मां यानी की शिल्पा शेट्टी की सास ऊषा रानी कुंद्रा ने बताया कि वह एक बहू के रुप में कैसी हैं। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
शिल्पा की सास ने एक शो के दौरान कहा कि उनका बेटा राज बहुत लकी है जो उन्हें शिल्पा जैसी पार्टनर मिली। वह मेरी एक अच्छी बेटी है। घर पर सबसे अच्छे से बात करती हैं। मैं शुरु से ही शिल्पा की फिल्में देखती रही हूं, लेकिन फिल्म धड़कन में शिल्पा बहुत प्यारी लगी हैं। वह मेरी फेवरेट फिल्म है।
-
शिल्पा सास ऊषा रानी का कहना है कि जब भी वह मुबंई जाती हैं तो वह शिल्पा से योगा सिखती हैं, फिर वापस आने पर उसे घर पर फॉलो भी करती हैं।
-
राज की मां ने बताया, जब भी मैं खाना खाती हूं शिल्पा मेरी प्लेट देखती रहती हैं और बताती भी हैं कि मुझे क्या खाना है और क्या नहीं। शिल्पा की सास का कहना है कि शिल्पा बस थोड़ा मीठा खाने दिया करें।
-
राज की मां के अनुसार, शिल्पा एक अच्छी बेटी होने के साथ ही साथ एक अच्छी बहू और पार्टनर भी हैं। वह सभी रोल अच्छे से निभाती हैं।
-
ऊषा रानी की बातों को सुनकर शिल्पा ने कहा कि मेरी एक नहीं दो मां है। एक जिन्होंने मुझे जन्म दिया और दूसरी राज की मां। वो मेरी भी मां हैं।
-
शिल्पा ने कहा, जब भी मैं कोई चीज अचीव करती हूं तो मां कहती हैं कि मेरी बेटी ने कर दिखाया।
