Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 44 साल की उम्र में मां बनी हैं। उन्होंने सेरोगेसी के जरिए इस मासूम को जन्म दिया है। पहली बार शिल्पा अपनी बेटी को लेकर पब्लिक प्लेस पर नजर आईं। शिल्पा को पति राज कुंद्रा, बेटे वियान और न्यू बॉर्न बेटी समीशा के साथ देखा गया। नन्हीं परी संग शिल्पा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बेटी के जन्म के बाद शिल्पा अब दुबई से भारत लौट आई हैं। उन्हें मुबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान उनकी गोद में समीशा भी दिखी। उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद सभी फोटोग्राफर्स को हंसते हुए पोज भी दिए। दूसरी बार मां बनने के बाद शिल्पा के चेहरे की हंसी आप बखूबी देख सकते हैं। उनके परिवार में इन दिनों खुशियों और जश्न का माहौल है। आइए डालते हैं बेटी संग शिल्पा की तस्वीरों पर एक नजर। (All Photos- Instagram) एयरपोर्ट पर शिल्पा लाइट पिंक कलर की ड्रेस और सनग्लासेस पहने हुए नजर आईं। वहीं राज कुंद्रा और वियान ने भी शिल्पा के मैचिंग ड्रेस पहनी। दोनों ने सफेद टीशर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी किया। बताया जा रहा है कि समीशा के प्रवेश को लेकर शिल्पा ने अपने घर में एक पार्टी का आयोजन किया है। यकीनन यह उनके परिवार के लिए एक बेहतरीन खुशखबरी है, जिसके लिए वह लंबे समय से प्रयासरत थीं। इस बात की जानकारी खुद शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने 21 फरवरी को अपने सोशल अकाउंट पर दी थी। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट में बेटी के जन्म के बारे में लिखा था, 'ओम गणेशाय नम:, हमारी प्राथर्नाओं का जवाब मिल गया है। ये बताते हुए खुशी हो रही है कि नन्ही परी ने हमारे घर पर कदम रखा है। समीशा शेट्टी कुंद्रा। समीशा ने 15 फरवरी 2020 को जन्म लिया। घर में जूनियर SSK आ गई हैं।' बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। शिल्पा ने आगे लिखा था, ''हम लोग पांच साल से दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे। मैंने 'निकम्मा' फिल्म साइन कर ली थी और 'हंगामा 2' के लिए अपनी तारीखें फाइनल कर दी थीं। मुझे खबर मिली कि फरवरी में हम लोग फिर से पेरेंट्स बनने जा रहे हैं तब पूरे महीने लगाकर अपने काम के शेड्यूल को जल्दी-जल्दी खत्म कर लिया।''
