-
Shilpa Shetty-Akshay Kumar, Aishwarya Rai-Salman Khan, Shahid Kapoor-Kareena Kapoor, Amrita Singh-Saif Ali Khan, Kangana Ranaut-Hrithik Roshan: बॉलीवुड स्टार्स के अफेयर और ब्रेकअप के चर्चे आए दिन होते रहते हैं। कुछ सेलिब्रिटीज का ब्रेकअप इतनी खामोशी से होता है कि उसकी भनक ही नहीं लगती है, जबकि बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी ब्रेकअप हुए कि उसके बाद मीडिया में उनका ब्रेकअप सर्खियों में छा गया था। यहां कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके अफेयर से ज्यादा उनका ब्रेकअप मीडिया में छाया रहा। इसके पीछे कारण यह था कि ब्रेकअप के बाद अपने एक्स के लिए इन सेलेब्स ने जमकर जहर उगला था।
-
कभी शाहिद और करीना बॉलीवुड के हॉट कपल में से एक थे, लेकिन ब्रेकअप के बाद एक टीवी चैट शो में शाहिद ने कहा था कि, ब्रेकअप का दोष वह खुद को एक बॉयफ्रेंड होने के नाते देते हैं। साढ़े चार साल के रिलेशनशिप में जब वह थे तो बहुत कमिटेड थे और अब अलग होने के बाद और बेहतर सीख रहे हैं। अब वह सबसे अद्भुत प्रेमी बनने की कोशिश नहीं करेंगे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-talked-about-affair-with-tina-munim-due-to-his-separation-from-dimple-kapadia/1731791/ "> राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से अलगाव पर कहा था- जख्म पर मरहम की तरह थीं टीना मुनीम</a> )
-
ऋतिक रोशन ने कभी यह स्वीकार नहीं किया कि वह कंगना रनौत को कभी डेट करते थे, लेकिन कंगना रनौत ने मीडिया इंटरैक्शन, इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर ऋतिक पर धोखा देने का आरोप जरूर लगाया था। कंगना ने अपने एक ट्वीट में ऋतिक को 'मूर्ख व्यक्ति' कहा था (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nusrat-jahan-separated-from-her-husband-after-two-years-of-marriage-tmc-mp-broke-up-with-nikhil-jain-without-divorce/1740089/"> नुसरत जहां शादी के दो साल बाद ही पति से हुईं अलग, TMC MP ने बिना तलाक निखिल जैन से तोड़ा रिश्ता</a> )ऋतिक रोशन ने कभी यह स्वीकार नहीं किया कि वह कंगना रनौत को कभी डेट करते थे, लेकिन कंगना रनौत ने मीडिया इंटरैक्शन, इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर ऋतिक पर धोखा देने का आरोप जरूर लगाया था। कंगना ने अपने एक ट्वीट में ऋतिक को 'मूर्ख व्यक्ति' कहा था (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nusrat-jahan-separated-from-her-husband-after-two-years-of-marriage-tmc-mp-broke-up-with-nikhil-jain-without-divorce/1740089/"> नुसरत जहां शादी के दो साल बाद ही पति से हुईं अलग, TMC MP ने बिना तलाक निखिल जैन से तोड़ा रिश्ता</a> )
-
एक टाइम अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के अफेयर की खबरें हमेशा सुर्खियों में रहा करती थीं, लेकिन जब इनका ब्रेकअप हुआ तो वह खबर अफेयर से ज्यादा सुर्खियां बटोरने लगी थी। फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में काम करने के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था, लेकिन ब्रेकअप के बाद 2000 में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने अक्षय पर धोखा देने का आरोप लगा कर मामले हो और हवा दे दी थी। इतना ही नहीं शिल्पा ने कहा था कि अक्षय ने उनका इस्तेमाल किया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-stars-broke-up-with-their-first-love-when-came-to-the-big-boss-house/1719235/"> रियलिटी शो में आते ही इन स्टार्स को हुआ था प्यार, शो के दौरान इन दो का ब्रेकअप भी</a> )
-
ऐश्वर्या और सलमान का अफेयर ही नहीं ब्रेकअप भी सुर्खियों में रहा था। ब्रेकअप के बाद ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि सलमान ब्रेकअप के बाद उन्हें फोन करके बकवास करते थे। एश्वर्या ने आरोप लगाया था कि सलमान को उनके को-स्टार्स के साथ संबंध होने का भी शक रहता था। सलमान कई बार उनके साथ मार-पीट करने लगते थे और सौभागय से उनके शरीर पर कोई निशान नहीं होते थे। वह काम पर ऐसे जाती थीं जैसे कुछ हुआ ही न हो।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hema-malini-zeenat-aman-soni-razdan-and-these-actresses-have-also-become-second-wife/1737761/ "> एक्ट्रेसेस जो बन गईं दूसरी पत्नी, लेकिन नहीं लेने दिया था पति को पहली पत्नी से तलाक </a> )
-
2005 में सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक होने के बाद सैफ ने टेलीग्राफ के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि 'यह अच्छा नहीं है कि आपको लगातार याद दिलाया जाए कि आप कितने बेकार हैं और आपके मां-बहन पर हर समय ताने-गालियां फेंके जाएं। उन्होंने यह सब झेला था।(All Photos: Social Media)