-
साल 2014 में आई कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म क्वीन का जल्द ही तमिल रिमेक बनने जा रहा है। इस फिल्म में कंगना वाला किरदार साउथ की सफल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया निभाएंगी तो वहीं हिन्दी क्वीन में लीजा हेडन द्वारा निभाए गए ग्लैमरस रोल में शिबानी दांडेकर नजर आएंगी।
36 साल की शिबानी सिंगर, एक्ट्रेस, एंकर और मॉडल हैं। शिबानी डांस शो झलक दिखला और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ अग्रेंजी शो में बतौर होस्ट भी काम किया है। शिबनी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव और अपनी बेहद खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें एक्सर वहां सोशल करती हैं। -
शिबानी कुछ हिन्दी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है जैसे रॉय, सुल्तान, नाम शबाना।
शिबानी वीजे और मॉडल अनुष्का दांडेकर की बड़ी बहन है। -
शिबानी दांडेकर।
-
शिबानी दांडेकर।
