-
मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अक्स अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में संघर्षों पर बात करते हुए शर्लिन ने बताया कि एक बार वह बुरी तरह टूट गई थीं। (Source: Sherlyn Chopra/Instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2021 में उनकी किडनी फेल हो गई थी। उन्होंने कहा, “डॉक्टरों ने बताया कि 2 विकल्प हैं, डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट।” (Source: Sherlyn Chopra/Instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “उन मुश्किल दिनों में मुझे परिवार से भी सपोर्ट नहीं मिला। घरवालों को इतनी मोहब्बत थी नहीं कि वे किडनी दान करते और मैं डायलिसिस कराना नहीं चाहती थी। लेकिन तब मेरे पास सिर्फ दवा और दुआओं का सहारा था।” (Source: Sherlyn Chopra/Instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “डायलिसिस के लिए हफ्ते में तीन बार अस्पताल जाना पड़ता और मैं अपने जीवन में ऐसा नहीं चाहती थीं। मुझे लगा था कि अब मेरा टाइम खत्म हो गया है। लेकिन मैंने हार नहीं मानी।” (Source: Sherlyn Chopra/Instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा कि वह 3 महीने तक दवाएं लेती रहीं, जिससे उनकी किडनी ठीक हो गई। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि जब चीजें बदलीं तो मैंने सोच लिया था कि मैं अपनी लाइफ का एक दिन भी खराब नहीं करूंगी। मैं जिंदगी को खुलकर जीना चाहती थी। (Source: Sherlyn Chopra/Instagram)
-
शर्लिन ने परिवार के बारे में बताया कि वह अब परिवार वालों के संपर्क में नहीं हैं। उनके परिवार में मां, बहन, भाई-भाभी और ससुराल वाले हैं, लेकिन उन्होंने काफी समय से बात नहीं की है। (Source: Sherlyn Chopra/Instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा परिवार नहीं चाहता था कि मैं एक एक्ट्रेस बनूं। मैं जब भी उनसे मिलने जाती थी तो इस मामले में कई बार बहस हुईं और उन्होंने कहा कि मैं एक आम इंसान की तरह व्यवहार करूं।” (Source: Sherlyn Chopra/Instagram)
-
बात करें शर्लिन चोपड़ा के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही ‘पौरषपुर 2’ में नजर आएंगी। यह सीरीज आल्ट बालाजी पर 28 जुलाई को स्ट्रीम होने जा रही है। (Source: Sherlyn Chopra/Instagram)
(यह भी पढ़ें: पूजा भट्ट ने इन 11 फिल्मों में निभाया ‘पूजा’ नाम का किरदार)