-
मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा जल्द ही एक मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आएंगी। अर्बन वुमन नाम की इस मैग्जीन ने दिसंबर 2017 एडिशन के कवर पर शर्लिन को जगह दी है। इस मैग्जीन के लिए हाल ही में शर्लिन ने फोटोशूट कराया है। उन्होंने सोशल मीडिया कुछ पिक्चर्स शेयर की। (pic- instagram)
शर्लिन की गिनती बॉलीवुड सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में होती है। शर्लिन इंटरनेशनल मैग्जीन प्लेबॉय के लिए फोटोशूट कराने वाली पहली भरतीय मॉडल है। (pic- instagram) -
शर्लिन मिस आंध्रा रह चुकी हैं। शर्लिन कुछ हिन्दी और तमिल तेलुगु फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (pic- instagram)
-
शर्लिन ने इस मैग्जीन के लिए शूट किए गए वीडियो में कहा रणबीर सिंह को अपना बॉलीवुड क्रश बताया। शाथ ही उन्होंने लव और लस्ट में से लव को ज्यादा जरूरी बताया। (pic- instagram)
-
शर्लिन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और समय समय पर अपने पिक्चर्स सोशल करती रहती हैं। (pic- instagram)
-
शर्लिन कामसूत्र 3डी में भी नजर आ चुकी है। (pic- instagram)