-
छोटे पर्दे के बड़े स्टार शेखर सुमन अपनी एक्टिंग के हुनर के लिए जाने जाते हैं। बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' में नजर आए थे। टीवी शो 'देख भाई देख' और 'मूवर्स एंड शेखर' में बतौर होस्ट तजर आ चुके सुमन इन दिनों मसल्स बनाने में लगे हुए हैं। 54 वर्षीय शेखर की तस्वीरों को देख कर आप भी यह मानने को मजबूर हो जाएंगे कि उम्र महज एक नंबर भर है। उन्होंने अपने शरीर को चमत्कारिक ढंग से ट्रांसफॉर्म किया है। छोटे पर्दे पर शेखर अब तक कई कॉमेडी शो कर चुके हैं और साथ ही उन्होंने कई कॉमेडी शोज में बतौर जज भी काम किया है। टीवी चैनल स्टार वन पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में शेखर बतौर जज बैठते थे।
-
शेखर ने ये तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं।
-
छोटे पर्दे के बड़े स्टार शेखर सुमन अपनी एक्टिंग के हुनर के लिए जाने जाते हैं। बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' में नजर आए थे। टीवी शो 'देख भाई देख' और 'मूवर्स एंड शेखर' में बतौर होस्ट तजर आ चुके सुमन इन दिनों मसल्स बनाने में लगे हुए हैं। 54 वर्षीय शेखर की तस्वीरों को देख कर आप भी यह मानने को मजबूर हो जाएंगे कि उम्र महज एक नंबर भर है। उन्होंने अपने शरीर को चमत्कारिक ढंग से ट्रांसफॉर्म किया है। छोटे पर्दे पर शेखर अब तक कई कॉमेडी शो कर चुके हैं और साथ ही उन्होंने कई कॉमेडी शोज में बतौर जज भी काम किया है। टीवी चैनल स्टार वन पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में शेखर बतौर जज बैठते थे।
-
शेखर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने वर्कआउट के कई वीडियो भी शेयर किए हैं।
-
घर पर अपने डॉग के साथ तस्वीर खिंचवाते शेखर सुमन।
-
(All Photo's Source: Shekhar Suman Twitter Handle)