-
बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं। (Source: @shehnaazgill/instagram)
-
शहनाज अपने इस लेटेस्ट पोस्ट में दुल्हन के जैसे रेडी होकर शांत बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। (Source: @shehnaazgill/instagram)
-
एक्ट्रेस ने इस वीडियो में लाल लहंगा पहना हुआ है जो उन्हें दुल्हन का लुक दे रहा है। (Source: @shehnaazgill/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाई है, साथ ही माथे पर लाल बिंदी भी लगी नजर आ रही है। (Source: @shehnaazgill/instagram)
-
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है – ‘आई लव माईसेल्फ’। (Source: @shehnaazgill/instagram)
-
शहनाज गिल इस लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं, जिसको लेकर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। (Source: @shehnaazgill/instagram)
-
शहनाज को इस लुक में देखने के बाद उनके फैंस तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। (Source: @shehnaazgill/instagram)
-
शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एक के बाद एक फिल्में और गानें साइन कर रही हैं। हाल ही में उन्हें एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक गानें में देखा गया था। वहीं फिल्मों की बात करें तो शहनाज के पास अभी साजिद खान की ‘100 परसेंट’ है। (Source: @shehnaazgill/instagram)
(यह भी पढ़ें: खाई सूखी रोटी और कीड़े वाली दाल, एजाज खान ने बताया जेल में कैसे बीते 26 महीने)
