-
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने अपने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाई है। एक्ट्रेस को वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार बेहतर तरीके से निभाने के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 भी मिला था। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि बचपन में वह यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल से घर आते वक्त बाजार में उनके साथ गलत व्यवहार हुआ था। लेकिन आपको बता दें, शेफाली शाह के अलावा कई एक्टर्स यौन शोषण का सामना कर चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में।
-
Akshay Kumar
अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वो 6 साल के थे तब उनके पड़ोसी ने उन्हें गलत जगह टच किया था। इस बारे में उन्होंने अपने पिता को भी बताया था, जिसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। (Photo: Akshay Kumar/Instagram) -
Neena Gupta
नीना गुप्ता ने अपनी किताब सच कहूं तो में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में लिखा है। उन्होंने बताया है कि जब वह छोटी थीं तब एक डॉक्टर और टेलर ने उनके साथ छोड़छाड़ की थी। (Photo: Neena Gupta/Instagram) -
Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 14-15 साल की थी तब एक व्यक्ति ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी, तब उन्होंने उसको सबक सिखाया था। (Photo: Deepika Padukone/Instagram) -
Piyush Mishra
पीयूष मिश्रा ने अपनी किताब ‘तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा’ में खुद के साथ हुई घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि उनके साथ एक रिश्तेदार ने यौन शोषण किया था। इस घटना से वह काफी चौंक गए थे। (Photo: Piyush Mishra/Instagram) -
Kangana Ranaut
कंगना रनौत ने अपने शो ‘लॉक अप’ के एक एपिसोड में खुलासा किया था कि जब वह छोटी थीं तो उनसे कुछ साल बड़े लड़के ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। (Photo: Kangana Ranaut/Instagram) -
Kalki Koechlin
कल्कि कोचलिन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो 9 साल की थी तब उनका यौन शोषण हुआ था। उस वक्त वह इस बारे में कुछ नहीं जानती थी, इसलिए वह उस समय कुछ समझ नहीं पाई थीं। (Photo: Kalki Koechlin/Instagram)
(यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती ने काट दिये थे शक्ति कपूर के बाल, पैर पकड़ खूबर रोए थे एक्टर)