-
‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ फेम एक्टर शीजान खान इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को लेकर चर्चा में हैं। स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में वो स्टंट और दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ चैलेंजेस करते नजर आए थे। हालांकि अब वो शो से बाहर हो गए हैं। (Source: @sheezan9/instagram)
-
दरअसल, शो में उन्हें फैसल शेख ने एक चैलेंज दिया था जिसे वो चोट लगने के कारण पूरा नहीं कर पाए और बिना टास्क परफॉर्म किए ही उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। इन सबके बीच हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में जेल से बाहर आने के बाद अपनी हालत का जिक्र किया है। (Source: @sheezan9/instagram)
-
एक्टर ने बताया कि जेल में डाले जाने के बाद वह टूट गए थे। उनके लिए जेल के अंदर समय बिताना इमोशनली और मेंटली काफी चैलेंजिंग रहा, जिसकी वजह से बाहर आने के बाद वह ट्रॉमा में चले गए थे। (Source: @sheezan9/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “मेरे परिवार वालों को कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ा, उनके लिए भी यह बहुत चैलेंजिंग रहा। मुझे और परिवार वालों को लोगों की नफरत का शिकार होना पड़ा, जबकि हममें से किसी की भी गलती नहीं थी।” (Source: @sheezan9/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “जब जनवरी में मेरी जमानत याचिका खारिज कर दी गई तो मैं टूट गया था। मुझे डर था कि मुझे एक साल या उससे अधिक समय तक जेल में रहना पड़ सकता है।” (Source: @sheezan9/instagram)
-
जमानत पर रिहा होने के बाद जब मैं घर आया तो मुझे मेरे घर में बहुत अजीब सा महसूस होता था। मैं अपने घर में ही स्ट्रेंजर की तरह महसूस करता था और रोता रहता था। इसकी वजह से मैं 70 दिनों तक ठीक से सो नहीं सका।” (Source: @sheezan9/instagram)
-
बता दें, शीजान खान की गर्लफ्रेंड और उनकी को-एक्टर तुनिषा शर्मा ने पिछले साल दिसंबर में सुसाइड कर लिया था। शीजान को एक्ट्रेस को सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दो महीने से ज्यादा दिनों तक जेल में रहने के बाद कोर्ट ने उन्हें 4 मार्ट को जमानत दे दी। (Source: @sheezan9/instagram)
(यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन से प्रभास तक, जल्द रिलीज हो रही है इन साउथ सुपरस्टार्स की ये फिल्में)
