-
सैफ अली खान और उनके बेटे तैमूर अली खान ने अपना रविवार परिवार के सदस्यों शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, इनाया नौमी खेमू और सबा अली खान के साथ बिताया।
-
तस्वीरें सोहा और सबा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। (Photo: Soha Ali Khan/Instagram)
-
करीना कपूर खान अपने छोटे बेटे जेह के साथ लंदन में हैं क्योंकि वह निर्देशक हंसल मेहता की क्राइम थ्रिलर की शूटिंग कर रही हैं। तस्वीर में अपनी बेटी के साथ कुणाल खेमू (Photo: Soha Ali Khan/Instagram)
-
यह फोटो सोहा अली खान ने शेयर की हैं।(Photo: Soha Ali Khan/Instagram)
-
तस्वीरों को शेयर करते हुए सबा ने लिखा, “स्पेशल टाइम… और परिवार के साथ संडे…मिस्ड बेबो
@kareenakapoorkhan n Jeh बाबा। -
करीना कपूर खान ने इस कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत ही व्यारी तस्वीर है। (Photo: Saba Pataudi/Instagram)
-
सोहा ने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी खेमू की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। (Photo: Soha Ali Khan/Instagram)
-
कुणाल खेमू बेटी इनाया नौमी खेमू से साथ पूल में एन्जॉय करते हुए। (Photo: Soha Ali Khan/Instagram)
-
सबा अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ।(Photo: Saba Pataudi/Instagram)
-
सबा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा फिर से उनके साथ।(Photo: Saba Pataudi/Instagram)