-
60 और 70 के दशक की मशहूर हीरोइन शर्मिला टैगोर 8 दिसंबर यानि आज 73 साल की हो गईं हैं। अपनी खूबसूरती और अभिनय दोनों के लिए बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली शर्मिला कभी भी बॉलीवुड में नहीं आना चाहती थी वो खुद को संयोग से बनी एक्ट्रेस कहती हैं। आगे की स्लाइड में देखिए शर्मिला टैगोर की कुछ खास तस्वीरें ….
-
शर्मिला टैगोर ने साल 1964 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म कश्मीर की कली से फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म के निर्देशक शक्ति सावंत थे जिनके साथ शर्मिला ने बाद में आराधना और अमर प्रेम जैसी फिल्में भी बनाई।
शर्मिला ट्रैगोर को दो बार नेशनल अवॉर्ड और एक बार फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। साल 2013 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित भी किया गया है। साल 1969 में शर्मिला टैगोर ने पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के साथ शादी की। शादी के बाद उन्होंने इस्लाम स्वीकार कर लिया और उनका नाम बेगम आयशा सुल्ताना रखा गया। -
साल 1967 में आई फिल्म एन इवनिंग इन पेरिस के एक गाने 'आसमान से आया फरिश्ता' में शर्मिला स्विमसूट में नजर आईं थी। उन्हें स्विमसूट पहनने वाली बॉलीवुड की पहली लीड एक्ट्रेस माना जाता है।
इसके अलावा शर्मिला फिल्मफेयर मैग्जीन की कवर पर भी बिकनी में नजर आ चुकी हैं। -
हालांकि जब शर्मिला सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष थी तब उन्होंने फिल्मों में बढ़ते बिकनी के चलन पर चिंता जाहिर की थी।
-
अनुपमा, आराधना, अमर प्रेम, कश्मीर की कली, चुपके चुपके, मौसम ये शर्मिला टैगोर की कुछ यादगार फिल्में हैं।
-
एक्टर सैफ अली खान और सोहा अली खान शर्मिला टैगोर के ही बच्चे हैं।
