
हॉलीवुड सिंगर एड शीरन इन दिनों काफी पोपुलर हो चुके हैं। दरअसल, पिछले काफी दिनों से एड शीरन का shape of you सॉन्ग भारतीय फैंस के बीच भी काफी पोपुलर हैं। shape of you और Castle on the Hill सॉन्ग्स के जरिए इस सिंगर ने करोड़ों फैंस के दिलों में जगह बना ली है। लेकिन हाल ही एड शीरन ने खुद का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि वह एक 'दुर्भाग्यशाली बच्चे जैसा दिखते थे। उन्होंने कॉमेडियन-अभिनेता जेम्स कॉर्डेन के कार्यक्रम 'द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डेन' में यह बात कही। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, शीरन ने कार्यक्रम में कहा, मैं कार्यक्रम में आने को लेकर बेहद घबराया हुआ था क्योंकि मैं नहीं जानता कि मेरे गाने में मजेदार बात क्या होगी। जैसे ही मैंने अपना गिटार उठाया, यह मजाकिया दिखने लगा। सिंगर शीरन ने कहा, व्यक्तिगत तौर पर मैं बातचीत कर सकता हूं और खुद को पेश कर सकता हूं। लेकिन, संगीत के लिए अगर आप मुझे बिना गिटार के माइक्रोफोन के सामने खड़ा कर दें तो मुझे ऐसे लगता है जैसे नंगा खड़ा हूं। -
इस गिटार के साथ मेरा रिश्ता 11 साल की उम्र से है। जब भी मुझे अजीब लगता है, मैं अपना गिटार निकाल लेता हूं। मैं खासा दुर्भाग्यशाली बच्चे जैसा दिखता हूं और मुझे लगता है भगवान ने मुझे देखा और सोचा कि तुम्हें दोस्त की जरूरत है।