-
टीवी सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' से दर्शकों की तरफ अपना ध्यान खींचने वाली शमा सिकंदर काफी वक्त से छोटे पर्दे से दूर हैं। वहीं शमा सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें शमा टॉप लेस नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए शमा ने इसे कैप्शन भी दिया। शमा लिखती हैं, 'हम में से ज्यादातर लोग अपने ख्वाबों को नहीं जी पाते क्योंकि हम डर को जी रहे होते हैं।' शमा के इस तस्वीर के पोस्ट करने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स ने तस्वीर पर कमेंट करना शरू कर दिया। कमेंट पर लोगों ने शमा की इस तस्वीर को काफी पसंद किया वहीं इस तस्वीर पर शमा का कैप्शन यूजर्स को काफी पसंद आया। आपको बता दें, शमा सिकंदर सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के शो 'ये मेरी लाइफ है' काफी मशहूर हुईं। इस सीरियल में एक्ट्रेस ने पूजा का किरदार निभाया। शमा बॉलीवुड स्टार आमिर खान के साथ भी काम कर चुकी हैं। शमा को आमिर के साथ फिल्म मन के एक गाने में देखा गया था। बता दें शमा सिकंदर ने डिजिटल प्लैटफॉर्म में भी काम किया। इसके चलते वह एक शॉर्ट वेब फिल्म में भी नजर आई थीं। तब से लेकर अब तक शमा में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आप भी देखें शमा की जबरदस्त तस्वीरें(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं।) :-
-
शमा ने हाल ही में ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर पर हैश टैग के साथ शमा लिखती हैं 'दिल की सुन' (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सीरियल ये मेरी लाइफ है में पूजा बन कर शमा दर्शकों के सामने आई थीं (फोटो सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)
-
शमा ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया 'जिंदगी की हकीकत को बस इतनाजाना है, दर्द में अकेले हैं और खुशी में सारा जमाना है।' (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
फिल्म मन में शमा ने छोटा सा रोल निभाया था। फिल्म में शमा कामिनी के रोल में नजर आई थीं। (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)
-
मैं उम्र में विश्वास नहीं रखती, मैं एनर्जी पर विश्वास रखती हूं। उम्र को तय न करने दो कि आपको क्या करना है क्या नहीं….(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
शमा ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर खुद से शेयर की थी।
-
ब्लैक ड्रेस में शमा सिकंदर (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)
-
फ्लॉरल गाउन में शमा सिकंदर (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)
-
नथ पहने खूबसूरत शमा (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)