-
ईद के खास मौके पर शाहरुख खान जब अपने फैंस से मिलने अपने घर की छत पर पहुंचे तो उनके साथ उनका बेटा अबराम भी था। साथ में एक शख्स और था जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। सब पूछ रहे हैं कि आखिर वह शख्स कौन है जो कि एसआरके के साथ खड़ा है। सफेद दाढ़ी और गोल चश्में में ये व्यक्ति शाहरुख के साथ काफी हाइलाइट हो रहा है। दरअसल, ये कोई आम शख्स नहीं बल्कि अमेरिका के मशहूर टीवी कलाकार और होस्ट डेविड लेटरमैन हैं। शाहरुख खान पिछले दिनों डेविड के एक खास कार्यक्रम में नजर आए थे। अब डेविड भारत आए हैं। शो के वक्त से ही अंदाजे लगाए जा रहे थे कि डेविड अब भारत आएंगे। ऐसे में ईद के खास मौके पर जब शाहरुख खान अपने फैंस के लिए टेरिस पर आए तो शाहरुख खान के साथ बेटे अबराम के अलावा डेविड भी साइड में दिखाई दिए। अब खबरें हैं कि डेविड और शाहरुख खान जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आ सकते हैं। देखें ईद में शाहरुख की ये वेव करती स्टाइलिश तस्वीरें:- (सभी तस्वीरें शाहरुख फैन पेज से ली गई हैं)
-
खबरों के मुताबिक शाहरुख खान और डेविड लेटरमैन एक स्पेशल प्रोग्राम शूट कर रहे हैं।
-
शाहरुख खान जब फैंस को वेव कर रहे हैं ऐसे में वायरल वीडियो में एक कैमरा मैन भी देखा जा रहा है।
-
ऐसे में मन्नत के बाहक लगी फैंस की भीड़ भी इस शो का हिस्सा हो सकती है।
-
बता दें, 1982 में 'लेट नाइट विद डेविड लेटरमैन' और 'लेट शो विद डेविड लेटनमैन' में डेविड ने अपने करियर की शुरुआ की थी।
-
इसके अलावा भी वह कई सारे शोज होस्ट कर चुके हैं- जिमी फॉलन, जिमी किमेल, न ओलिवर
-
फैंस को फ्लाइंग किस करते शाहरुख
