-
बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से पहचाने वाले एक्टर शाहरुख खान को ऑनस्क्रीन रोमांस के बादशाह माने जाते हैं, जिन्हें ऐसे शॉट्स देने में ज्यादा समय नहीं लगता है। यही वजह है कि उनकी फिल्मों में ज्यादातर रोमांस ही देखने को मिलता है। चाहे कुछ-कुछ होता, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे हो या फिर मोहब्बतें हो। (pic-IE)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें प्यार का असली मतलब कौन बताता है, यहां हम आपको बता दें कि शाहरुख को सच्चे प्यार के बारे में कौन क्लास देता है। कहीं आप ये तो नहीं सोचने लगे कि उन्हें किसी लड़की ने रोमांस के बारे में सिखाया है, जी नहीं। ये माजरा तो कोई और है। (pic-IE)
दरअसल, सिने स्टार शाहरुख खान कहते हैं कि उनके बच्चे उन्हें यह अहसास दिलाते हैं कि सच्चा प्यार पाना नहीं, बल्कि स्वतंत्रता देना है। (pic-IE) 1991 में गौरी से शादी करने वाले 49 वर्षीय अभिनेता और तीन बच्चों- आर्यन, सुहाना और अबराम- के पिता शाहरुख ने ट्वीट में लिखा, 'मेरे बच्चों ने मुझे अहसास करवाया कि किसी को सच्चा प्यार करना उस पर हक जताना नहीं है। (pic-youtube) -
उन्हें अपने मुताबिक जीने देना और अपने बगैर भी खुश रहने देना ही सच्चा प्यार है।' बॉलीवुड के 'बादशाह' जैसे नामों से नवाजे जाने वाले शाहरुख खान वर्चुअल दुनिया में अपने प्रशंसकों को अपने निजी और व्यावसायिक जिंदगी से जोड़े रखने के लिए लगातार अपने परिवार के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। (pic-twitter)
-
वह अपने काम को लेकर ट्वीट भी करते रहते हैं। फिलहाल शाहरुख अपनी आगामी फिल्म रोहित शेट्टी निर्देशित 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है। बस रह गया है कि फिल्म का प्रमोशन। (pic-twitter)