-
अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 2.0 को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं लेकिन उनके साथ ही अब किंग खान भी चर्चा में आए हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो को लेकर पहले से लाइमलाइट में चल रहे शाहरुख अब 2.0 को लेकर सुर्खियों में शुमार हुए हैं। शाहरुख खान ने अब तक अपने करिअर में बॉलीवुड को करीब 90 फिल्में दी हैं। इसके अलावा उन्होंने 7 डोक्यपुमेंट्री, 9 टीवी शो के अलावा तमाम तरह के फिल्म फेयर अवॉर्ड्स शो में एंकरिंग की है। किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख खान के देश ही नहीं बल्कि विदेशी भी दीवाने हैं। उनकी फिल्मों को लोग अमेरिका में भी देखते हैं। खुद पूर्व राष्ट्रपति ओबामा भी शाहरुख जैसी शख्सियत के कायल हैं। अपने फिल्मी करिअर में शाहरुख ने तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं और कई हिट फिल्मों को इंकार भी किया है। शंकर की फिल्म 2.0 में भी रजनीकांत से पहले किंग को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था और बाद में खिलाड़ी ने एंट्री मारी। यहां हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शाहरुख को सबसे पहले ऑफर की गई थीं लेकिन उन्होंने इन्हें करने से मना कर दिया बाद में ये सुपरहिट साबित हुईं।
-
मुन्ना भाई MBBS के डायलॉग तो फैंस की जुबान पर अब भी आते हैं। इस फिल्म में डायरेक्टर की पहली पसंद शाहरुख थे लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। आप यकीन नहीं कर पाएंगे लेकिन यह सच है कि फिल्म में शाहरुख को मुन्ना भाई और संजय को चिर्कुट की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन शाहरुख ने जब मना किया तो संजू को ही लीड भूमिका मिल गई।
-
लगान फिल्म में डायरेक्टर आसुतोष की पहली पसंद शाहरुख थे। फिल्म में भुवन की भूमिका के लिए आमिर से पहले शाहरुख को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने किन्हीं कारणों से इसे करने से मना कर दिया। हालांकि फिल्म में आमिर ने अपना बेस्ट दिया।
-
थ्री इडियट्स भी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। फिल्म के गाने, क्लाइमेक्स, सींस के अलावा सभी अभिनेताओं की एंक्टिंग बेस्ट है। विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म में आमिर की भूमिका के लिए शाहरुख को चुना था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई।
आमिर की फिल्म रंग दे बसंती के लिए भी आमिर के नाम का चुनाव किया गया था। हालांकि इस फिल्म को न करने के लिए किंग को अब अफसोस होता है। -
तारे जमीन पर में आमिर ने टीचर की भूमिका में अपना बेहतर प्रदर्शन किया था। लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट से पहले यह फिल्म किंग को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने शाहरुख ने उस वक्त इसके लिए आमिर का नाम खुद से बेहतर बताया था। उन्होंने कहा था कि इस भूमिका के लिए आमिर से बेहतर चॉयस कोई हो ही नहीं सकती।
शाहरुख ने जिन फिल्मों को रिजेक्ट किया उनमें से ज्यादातर आमिर को मिलीं। लेकिन एक था टाइगर शाहरुख के रिजेक्शन के बाद सलमान खान की झोली में आई। फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐश्वर्या राय और अभिषेक ऋतिक रोशन की फिल्म जोधा अकबर भी किंग खान को ऑफर हुई थी। इसे भी उन्होंने मना कर दिया था और बाद में फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। -
ऋतिक की दूसरी फिल्म कहो न प्यार है में अमीषा के अपोजिट में पहले शाहरुख का चुनाव किया गया था लेकिन इसे भी SRK न कहा और बाद में ये भी सुपरहिट साबित हुई। फिल्म में ऋतिक ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।
2.0 से पहले रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' में रोमांटिक रोबोट का किरदार शाहरुख खान को दिया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। -
स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म ऑस्कर के लिए नोमिनेट हो चुकी थी। फिल्म में जो भूमिका अनिल कपूर को मिली थी उसके लिए शाहरुख डायरेक्टर की पहली पसंद थे लेकिन उस दौरान किंग दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थे और बाद में जक्काश को फिल्म ऑफर हो गई।
