-

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बाद पिछले चार साल से किसी मूवी में नजर नहीं आए हैं। फिलहाल वह साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) की फिल्म जवान (Jawan) में काम कर रहे हैं। उनके फैंस को उम्मीद है कि इस फिल्म से शाहरुख के करियर को रफ्तार मिलेगी। इससे पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स साउथ सिनेमा के जरिये अपने डगमगाते करियर को संवार चुके हैं।
-
तेरे नाम के बाद लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से सलमान खान का करियर डूबने वाला था। तभी उन्होंने साउथ के डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ वांटेड फिल्म साइन की। उस फिल्म से सलमान का करियर जिस ऊंचाई पर पहुंचा वह सबके सामने है।
-
अजय देवगन भी एक के बाद एक फ्लॉप होती फिल्मों से परेशान थे। उनका करियर बचा साउथ फिल्म की रीमेक सिंघम से।
-
अक्षय कुमार जो कभी बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दे रहे थे वह भी अपने करियर को बचाने के लिए साउथ की फिल्मों सा सहारा ले चुके हैं। राउडी राठौर ने अक्षय के करियर को फिर से पटरी पर ला दिया था।
-
शाहिद कपूर के डूबते करियर को उभारा था साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी के रीमेक कबीर सिंह से।
-
जॉन अब्राहम की फिल्म फोर्स तमिल मूवी काखा काखा की रीमेक थी। इस फिल्म ने जॉन अब्राहम के फिल्मी करियर को जीवनदान दिया था।