-
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, ऋतिक रोशन जैसे तमाम सुपरस्टार्स जिस जगह हैं वहां वे ऐसे ही नहीं पहुंचे। यहां तक पहुंचने में इन स्टार्स का लंबा संघर्ष और कड़ी मेहनत रही है। आज ये बॉलीलुड के दिग्गज कलाकार एक छोटे से एड से करोड़ों की कमाई कर लेते हैं लेकिन इनकी शुरुआती सैलरी जानकर आपको यकीन नहीं होगा। जानिए किस स्टार की कितनी थी पहली इनकम।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की गिनती सिनेमा के महंगे स्टार्स में होती है। किंग खान फिल्मों की कमाई फिल्मों के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट और इंवेस्टमेंट से भी होती है। लेकिन उनकी पहली सैलरी महज 50 रुपए थी। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया था कि उनकी पहली सैलरी महज 50 रुपए थे। वह वे थिएटर में टिकट बेचते थे। अमिताभ आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है। आज उनके पास अरबों की संपत्ति है लेकिन उनकी पहली सैलरी कितनी थी ये सुनकर हर कोई चौंक सकता है। अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैंने जब कोलकाता में नौकरी शुरू की थी तो पहली तनख्वाह 500 रुपये मिली थी। फिल्मों में आने से पहले अक्षय कुमार एक रेंस्त्रा में शेफ और वेटर की नौकरी करते थे। उनकी पहली सैलेरी 1500 रुपए थी। आमिर खान ने अपने करियर की शुरूआत असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी और उनकी सैलेरी 1000 रुपए थी। ऋतिक रोशन को चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहली बार 100 रूपए मिले थे। फिल्मों में आने से पहले इरफान खान कोचिंग दिया करते थे जिसके बदले वो हर बच्चे से 25 रुपए लेते थे। -
मनोज वाजपेयी के करिअर की शुरुआत सहायक निर्देशक के तौर पर हुई थी। उस दौरान उन्हें सिर्फ 1200 रुपये मिलते थे।
-
नवाजुद्दीन सिद्दकी ने भी एक बार अपनी पहली इनकम को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने बताया था, “मेरा पहला काम पेट्रोकेमिकल कारखाने में एक एक केमिस्ट का था। जहां मुझे 2 हजार रुपए मिलते थे। बकौल नवाजुद्दीन, ''जब मैं पढ़ाई कर रहा था तब मेरी मां ने मेरी पढ़ाई के लिए अपने गहने गिरवी रख दिए थे। मैंने अपनी दो माह की सैलरी सेव कर 4,000 रुपये का भुगतान किया और अपने गांव वापस जाकर मां के गिरवी गहने वापस लिए थे।