-
मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर के लिए पहली बार करवाचौथ का व्रत रखा। चांद निकलने के बाद पूजा करके शाहिद ने मीरा का व्रत तुड़वाया और फिर दोनों ने एक साथ डिनर किया। (PHOTO-Instagram)
-
करवाचौथ पर शाहिद कपूर ने मीरा के साथ सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की। शाहिद ने फोटो कैप्शन में लिखा, 'Dinner time with Mrs kapoor'। (PHOTO-Instagram)
-
गौरतलब है कि 7 जुलाई को मीरा और शाहिद की शादी हुई थी। इसके बाद से शाहिद हमेशा ही अपनी पत्नी संग सोशल साइट्स पर फोटोग्राफ्स डालते रहते हैं। (PHOTO-Instagram)
-
इसके पहले शाहिद आलिया संग हाल ही रिलीज हुई मूवी शानदार के प्रमोशन में बिजी थे। इस दौरान शाहिद की पत्नी मीरा ने आलिया के साथ भी एक सेल्फी ली थी। (PHOTO-Instagram)
