बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत कई फिल्म एक्ट्रेसेज से ज्यादा लाइमलाइट में रहती हैं। अपने बेबी बंप की तस्वीरों को लेकर पिछले काफी समय से मीरा राजपूत खबरों की सुर्खियों में हैं। साहिद कपूर उनका इन दिनों खास तौर से खयाल रखते हैं। पिछले कुछ दिनों पहले मीरा की शाहिद के साथ बेबी बंप की तस्वीरें वायरल हुई थीं। हाल ही उनती तस्वीरें फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लेकिन शाहिद के साथ नहीं बल्कि किसी और के साथ। (All Photos-Instagram) दरअसल, मीरा राजपूत बीते दिन अपने किसी दोस्त के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट में स्पॉट की गई। इस दौरान मीरा ने ब्लैक कलर का जंपसूट पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। मीरा अपनी एक सहेली से मिलने यहां पहुंची थी। उन्होंने एक दूसरे को गले भी लगाया और वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर कर दीं, जिसके बाद से फैंस ने भी दोनों की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दीं। इस दौरान मीरा के साथ शाहिद नहीं थे। वह अकेली अपनी दोस्त से मिलने पहुंची थीं। -
मीरा अक्सर अपनी सहेलियों से मिलने अकेले ही जाया करती हैं।
-
मीरा को इन दिनों शाहिद काफी समय दे ररे हैं। क्योंकि वह उनके दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।
-
बता दें कि शाहिद और मीरा पहले से ही एक बेटी के पेरेंट्स हैं।