-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के भाई एक्टर ईशान खट्टर एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कुछ समय पहले उन्हें एक लड़की के साथ बाइक राइड करते देखा गया था। एक्टर की बाइक पर लड़की के साथ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। (Source: @ishaankhatter/instagram)
-
वहीं अब उस मिस्ट्री गर्ल का नाम भी सामने आ गया है। बता दें, एक वक्त में ईशान का नाम अनन्या पांडे का साथ भी जुड़ा था। हालांकि दोनो का कुछ दिनों बाद ब्रेकअप हो गया था। अनन्या से अलग होने के बाद अब एक्टर का नाम एक मलेशियन मॉडल से जुड़ रहा है। (Source: @ishaankhatter/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर मलेशियन मॉडल चांदनी बेन्ज को डेट कर रहे हैं। खबर के मुताबिक ईशान और चांदनी ने इसी साल जून महीने से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया है। (Source: @chandnibainz/instagram)
-
यहीं नहीं, ईशान ने चांदनी को अपने सभी क्लोज फ्रेंड्स के बीच भी इंट्रोड्यूज करा दिया है। बता दें, इन दिनों चांदनी मुंबई में रह रही हैं और यहां मॉडलिंग करती हैं। इसके साथ ही वो बॉलीवुड में डेब्यू करने की भी तैयारी कर रही हैं। (Source: @chandnibainz/instagram)
-
चांदनी मलेशिया के कुआलालंपुर की रहने वाली हैं। वह 21 साल की हैं और सिंगापुर के टीवी ड्राम ‘माई मदर्स स्टोरी’ में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह मलेशियाई टीवी सीरीज ‘गैब’ में भी नजर आ चुकी हैं। (Source: @chandnibainz/instagram)
-
बता दें, चांदनी कोविड महामारी के बाद भारत आ गई थीं। वो मॉडलिंग के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम तलाश रही हैं। चांदनी हिंदी सिनेमा में अपना करियर बनाना चाहती हैं। (Source: @chandnibainz/instagram)
-
वहीं बात करें चांदनी और ईशान के रिलेशनशिप को लेकर उड़ रही अफवाहों की तो अभी तक दोनों की तरफ से इस बारे में कोई कंफर्मेसन नहीं आई है। (Source: @ishaankhatter/instagram)
-
ईशान खट्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वॉर ड्रामा फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘द परफेक्ट कपल’ के जरिए हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। (Source: @ishaankhatter/instagram)
(यह भी पढ़ें: 50 लोगों के सामने कोरियोग्राफर ने की थी कृति सेनन की बेइज्जती, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती)