-
बॉलीवुड के 'चॉकलेटी' हीरो शाहिद कपूर जो 'हैदर' के लुक से सबको चौंका दिए थे, एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए 15 लुक ट्राइ किए हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
शाहिद (34) ने अपने नए लुक की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा, "गंभीर व गूढ़ फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए बालों में थोड़ा रंग करवा रहा हूं. इसकी शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता।" (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' पंजाब के मादक पदार्थो की गिरफ्त में होने की कहानी कहती है. इसमें करीना कपूर, आलिया भट्ट एवं चर्चित पंजाबी गायक व अभिनेता दलजीत दोसांझ भी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
शाहिद कई हेयर स्टाइलिस्ट और ड्रेसर्स से मुलाकात करके कभी पोनी टेल, तो कभी सीधे बाल तो कभी हल्की दाढ़ी वाले लुक को ट्राई किए और इतना ही नहीं अपने बाल को कलर करने के साथ-साथ अपनी बॉडी भी बना रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
शाहिद नियमित तरीके से फिल्म की वर्कशॉप में जा रहे हैं। वह अपने किरदार के संवादों को बार-बार तैयार कर रहे हैं। यही कारण है की कुछ दिनों पहले शाहिद ने ये तक कह दिया था की ये काफी मुश्किल फिल्म होने वाली है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद के साथ आलिया भट्ट है और फिल्म में अहम रोल में करीना कपूर खान भी दिखेंगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)