-
बॉलीवुड के 'हैदर' शाहिद कपूर कल दिल्ली की मीरा राजपूत से विवाह करने जा रहे हैं। ऐसे में आज दिल्ली पहुंच गई है बारात। यहां देखिए शाहिद कपूर की स्टेप मदर सुप्रिया पाठक और पिता पंकज कपूर दिल्ली में कदम रख चुंके हैं। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
सूत्रों की मानें तो शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की ग्रैंड शादी होने वाली है। यह शादी साल 2015 की सबसे यादगार शादी होगी। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
शाहिद कपूर की शादी की ख़बर ने करोड़ों दिलों के टुकड़े कर दिए हैं। कैसे एक हीरो दिल्ली में पढ़ाई कर रही लड़की से शादी कर रहा है यह बात किसी को समझ नहीं आ रहा है। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
शाहिद कपूर ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दिए हैं। शाहिद का नाम लगभग उनकी हर को-स्टार से जोड़ा गया है। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की ग्रैंड शादी को अब बस कुछ ही घंटे बच गए हैं, ऐसे में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
मेहमानों का आने का सिलसिला भी शुरु हो चुका है। देखना यह दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड से कौन-कौन बड़े सितारें इस ग्रैंड शादी में शिरकत करेंगे। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
‘विवाह’ फिल्म के नायक शाहिद कपूर दिल्ली की मीरा राजपूत से अपने होने वाले विवाह को लेकर भले ही ज्यादा बातचीत न कर रहे हों लेकिन इस विवाह से जुड़ी हर तरह की तैयारियों में वह पूरी तरह शामिल रहे हैं। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
‘हैदर’ के नायक 34 वर्षीय शाहिद की शादी सात जुलाई को गुड़गांव में उनकी 21 वर्षीय मंगेतर मीरा से होने वाली है। उनके विवाह का आमंत्रण पत्र इस हफ्ते के शुरूआत में आॅनलाइन नजर आया था। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
शाहिद कपूर और मीरा की शादी के आमंत्रण पत्र को डिजायन करने वाले डिजायनर रवीश कपूर का कहना है कि इस फिरोजी और ऑफव्हाइट रंग के आमंत्रण के रंगों की पसंद, उसके साथ के तोहफे इत्यादि सभी शाहिद की ही पसंद थे। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
ज्यादा जानकारी न देते हुए डिजायनर रवीश कपूर ने बताया कि विवाह और रिसेप्शन में तकरीबन 500 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। (फोटो: वरिंदर चावला)
