-
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर अब पूरी तरह से मीरा राजपूत के हो गए हैं। शादी के पवित्र बंधन में बंध गया है यह खूबसूरत जोड़ा। बीते दिन शाहिद की संगीत सेरेमनी थी जहां मीरा संग शाहिद ने खूब थिरका और मौका देख उन्हें गले से लगा लिया। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
शाहिद की शादी में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई। शाहिद की संगीत सेरेमनी भी काफी धूमधाम से सेलिब्रेट की गई। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए यह फोटो सामने आया जहां शाहिद लाल रंग की शुट और मीरा लेमन रंग के लहंगे में कमाल की जोड़ी लग रही। देखिए किस तरह दोनों स्टेज पर थिरक रहे हैं। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
ख़बर है कि शाहिद कपूर ने संगीत सेरेमनी पर अपने ही सुपरहिट गाने 'तु मेरे अगल बगल है', 'धतिंग नाच' (फटा पोस्टर निकला हीरो), 'मौजा ही मौजा' (जब वी मेट), 'रात के ढ़ाई बजे' (कमीने) और 'सारी के फॉल से' पर खूब डांस किया। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
शाहिद-मीरा की शादी को अब कुछ ही घंटे बच गए हैं ऐसे में दोनों के घरवालों के अलावा उनके फैन्स भी काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
मीरा राजपूत की इसी अदा पर फिदा हो गए हैं शाहिद कपूर। ट्रैडिशनल सारी में यहां मीरा बेहद सुंदर लग रही हैं। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
शाहिद कपूर को पति के रूप में पाकर मीरा राजपूत की खुशी तो छुपाए नहीं छुप रही है। यहां मीरा ने फूलों का गहना पहना है, जो उनपर खूब जच रहा है। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
शाहिद कपूर के माता-पिता सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर भी बेहद खुश हैं। दोनों साथ-साथ बेटे की संगीत सेरेमनी एंजॉय करते आए नज़र। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
शाहिद कपूर की इस ग्रैंड शादी में सिर्फ उनके करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। मीडिया को इस शादी से कोसो दूर रखा गया है। (फोटो: वरिंदर चावला)
