-
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने पिछले कुछ सालों में इंडियन सिनेमा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस प्लेटफॉर्म ने बॉलीवुड सितारों के लिए एक नया मुकाम बनाया है। इसके जरिए बॉलीवुड कलाकार नए दर्शकों तक पहुंचने में सफल रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई हिट फिल्में और वेब सीरीज दी हैं। वहीं शाहिद कपूर ने इसी साल ओटीटी पर एंट्री मारी है।
-
शाहिद कपूर ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखते ही कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल, एक्टर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ 10 फरवरी को रिलीज हुई थी।
-
यह सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन वेब सीरीज बन गई है। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज ने 4 करोड़ व्यूज पूरे कर लिए हैं।
-
इस सीरीज ने अजय देवगन की ‘रुद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस’, पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर 2’ और अदित्य रॉय कपूर की ‘द नाइट मैनेजर’ जैसी कई सुपरहिट वेब सीरीज को पीछे छोड़ दिया है।
-
बता दें, ‘फर्जी’ एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसके निर्देशक कृष्णा डी. के. और राज निदिमोरु हैं।
-
इस सीरीज की कहानी एक आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बिजनेस को बचाने के लिए फर्जी नोट छापने का फैसला करता है। फिर इसके बाद वह नकली नोट कारोबार के बड़े सिंडिकेट का हिस्सा बन जाता है।
-
इस सीरीज में शाहिद कपूर के साथ साउथ एक्टर विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा जैसे कलाकार हैं।
-
बता दें, शाहिद कपूर बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं, उनकी पहली वेब सीरीज ‘फर्जी’ ने उनके करियर में एक नया आयाम जोड़ दिया है।
(Stills From Film)
(यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा के दौरान खोया पिता, अपने पैसों के लिए मांगनी पड़ी भीख, आज लग्जरी लाइफ जीती हैं निया शर्मा)