-
पहले अपनी फिल्मों में बेस्ट दिखने के लिए स्टार्स अपनी फिजिक पर खूब ध्यान देते थे। ऐसे में एक्टर-एक्ट्रेस अपने वजन को घटाने में लगे रहते थे। लेकिन पिछले कुछ समय स्टार्स से फिल्मों के लिए वेट बढ़ाते भी देखे जा रहे हैं। ऐसे में कैरेक्टर के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का कल्चर सा चल पड़ा है। यह करना काफी मुश्किल होता है अपने हिसाब से अपनी बॉडी को बढ़ने घटाने में काफी मेहनत लगती है। अब एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म आ रही है- 'कबीर सिंह'। इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आए थे, जिसमें शाहिद कुछ सीन्स में फिट तो कुछ सीन्स में फैट नजर आ रहे हैं। जी हां, इस फिल्म के लिए शाहिद ने अपना वजन बढ़ाया था। ऐसे ही कुछ और सितारें भी हैं जिन्होंने अपनी फिल्म में खुद के किरदार को प्रभावित बनाने के लिए अपने वजन को खूब बढ़ाया, आइए जानें कौन-कौन हैं ये सितारे:-
-
शाहिद फिट और फैट दो विंडोज में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म 'कबीर सिंह' के लिए शाहिद ने 14 किलो वजन बढ़ाया था।
-
फिल्म गुरू की मेकिंग के वक्त अभिषेक बच्चन ने भी अपना वजन बढ़ाया था।
-
विद्या बालन की 'द डर्टी पिक्चर' में उनका परफॉर्मेंस लाजवाब था। इस फिल्म में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस के लिए वेट गेन किया था।
-
फिल्म 'दम लगा के हैय्या' में भूमि पेडनेकर का काम बेहद शानदार था। इस फिल्म में उन्होंने अपना वजन बढ़ा था और दर्शकों को इस रुप में खुद को दिखा कर हैरान कर दिया था।
-
फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान की बॉडी तो कमाल की थी। लेकिन इस फिल्म के कई सीन में सलमान अनफिट बॉडी के साथ भी दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उन्होंने अपना वेट बढ़ाया था।
-
इस तस्वीर में आमिर खान की तोंड देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना वेट बढ़ाया। फिल्म 'दंगल' के लिए उन्होंने इस रूप को धारण किया था।
-
राजकुमार राव का ये बढ़ा पेट उनपर काफी अजीब लग रहा था, लेकिन अपने किरदार में राजकुमार कुछ इस तरह से घुस गए। उन्होंने ये रूप सुभाष चंद्र बोस पर बेस्ट एक वेबसीरीज के लिए लिया था।
-
श्रद्धा कपूर ने एक फिल्म में दाऊद की बहन हसीना पारकर का किरदार निभाया था। इस रोल के लिए उन्होंने काफी मेहनत कर अपना वजन बढ़ाया था।
