
पिछले कई दिनों से एक्टर शाहिद कपूर पत्नी मीरा के संग कई बार नजर आते हैं। ऐसा तबसे जबसे वे और मीरा पैरेंट्स बने हैं। हाल ही दोनों को मुंबई एयरपोर्ट अपनी बेटी के साथ देखा गया। लेकिन हर बार की इस बार भी शाहिद की बेटी की झलक देखने को नहीं मिली। उन्होंने मीडिया की नजरों से बचाने के लिए बेटी को काफी अच्छे से कवर कर रखा था। -
शाहिद अपनी बेटी मीशा को हाथों की गोद में लिए नजर आए वहीं पत्नी मीरा स्टायलिश नजर दिखाई दीं। उन्होंने पर्पल कलर की बन पीस ड्रेस पहन रखी थी। इस ड्रेस में मीरा काफी कूल लग रही थीं। जबकि चोटी बनाए शाहिद रॉकिंग स्टाइल में फब रहे थे।
बता दें कि जबसे शाहिद पिता बने हैं वे अपनी फैमिली संग ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं। अपनी बेटी मीशा को लेकर वे बेहद पॉजेसिव है इसलिए उन्हें फिलहाल मीडिया से दूर रखा है। -
शाहिद अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकले हैं। शाहिद ने मीशा को अपने गोद में ले रखा था और उसे पूरी तरह से कवर कर रखा था। मीडिया के लाख कोशिश के बाद भी मीशा की थोड़ी सी भी झलक कैमरे में कैद न हो सकी।