-
फैशन डिजाइनर मासाबा गुप्ता और मधु मंटेना के रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं। मसाबा-मधु की शादी का फंक्शन तीन दिन तक चला। इसमें शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा, सोमन कपूर, आलिया भटट्, रिया कपूर, दीया मिर्जा समेत कई सितारे पहुंचे। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
-
पत्नी मीरा के साथ शाहिद कपूर। उन्होंने इस पार्टी की फोटो अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट की है। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
-
डायरेक्टर कबीर बेदी की पत्नी मीना माथुर डार्क ग्रीन सिल्क का लहंगा पहनकर पार्टी में पहुंचीं। इसे संजय गर्ग ने डिजाइन किया है। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
अरशद वारसी पत्नी मारिया गेरोत्रा के साथ रिसेप्शन में पहुंचे। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला) -
नेहा धूपिया कुछ इस अंदाज में पहुंचीं अपनी दोस्त मसाबा के रिसेप्शन पर। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
दिया मिर्जा काफी दिनों बाद किसी इवेंट में दिखाई दीं। इस मौके पर उनके पति साहिल भी थे। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला) -
अथिया शेट्टी अपने को-स्टार सूरज पंचोली के साथ पहुंचीं मसाबा के वेडिंग रिसेप्शन पर। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
-
अनिल कपूर की छोटी बेटी कपूर व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसरत लग रही थीं। वह सोनम के साथ पार्टी में पहुंची थीं। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
-
सोनम कपूर अपनी बहन रिया के साथ। मसाबा सोनम कपूर के काफी क्लोज हैं। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
-
'प्रेम रतन धन पायो' की सफलता से उत्साहित सोनम पूरे फंक्शन में बेहद खुश दिखाई दीं। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
-
फंक्शन में मीरा और शाहिद ने कई बार फोटो खिंचवाए। वैसे शादी से पहले वह ऐसा कम ही करते थे, लेकिन आजकल कुछ ज्यादा ही फोटो खिंचवाने लगे हैं। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
-
पति मधु के साथ मसाबा। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
रिसेप्शन में जाने के लिए मीरा कार से उतरी ही थीं कि उनकी साड़ी सेंडल्स में अटक गई। ऐसे में शाहिद उनकी हेल्म करते नजर आए। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला) -
आलिया भट्ट संदीप घोसला का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनकर रिसेप्शन में पहुंचीं। मसाब और आलिया गहरे दोस्त हैं। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
-
मसाबा की शादी के रिसेप्शन में कंगना व्हाइट साड़ी में पहुंचीं। वह इन दिनों विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान हैं। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)
-
डायरेक्टर विकास बहल के साथ मसाबा और मधु। (फोटो सोर्स- वरिंदर चावला)