-
बॉलिवुड स्टार शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से 7 जुलाई को शादी की और अब लोगों को इंतज़ार है उनके ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का जो मुंबई में 12 जुलाई को हने वाली है। आइए दिखाते हैं आपको शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की रिसेप्शन कार्ड…
-
देखिए यह है शाहिद के रिसेप्शन की इन्विटेशन कार्ड… बेहद सिंपल औप सुंदर है यह कार्ड। ऐसा लग रहा है कि मेहमानों को इन्विटेशन मिल चुका है।
-
शाहिद कपूर की रिसेप्शन कार्ड: रॉयल ब्लू कार्ड के ऊपर सिल्वर पत्तियां लगाई गई हैं, जिसे सिक्युरिटी पास के रूप में यूज़ किया जा सकेगा। कार्ड पर लोगों से गिफ्ट न लाने की भी अपील की गई है।
-
रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद और मीरा की शादी की रिसेप्शन पार्टी मुंबई के पैलेडियम होटेल में होगी, जिसकी तैयारियां ज़ोरो-शोरो से चल रही है।
-
ख़बर है कि शाहिद की इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में फिल्म जगत से जुड़े दोस्तों और कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।
