-
शाहिद कपूर पहली बार अपनी पत्नी मीरा राजपूत को किसी इवेंट में लेकर पहुंचे। सिर्फ इतना ही नहीं शाहिद-मीरा डिजाइनर मसाबा गु्ता के लिए रैम्प पर भी उतरे। (फोटो स्रोत: आईएनएस)
-
मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में शाहिद मीरा साथ में नजर आए। शाहिद ने ब्लैक कलर की शर्ट और वेस्ट कोट पहना हुआ था जबकि मीरा ब्लैक शोल्डरलेस टॉप और व्हाइट कलर की प्रिंटिड हाई वेस्ट पैंट्स में नजर आईं। (फोटो स्रोत: आईएनएस)
-
इवेंट में एंटर करते ही दोनों ने फोटोग्राफरों को पोज दिए। दोनों हर वक्त एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। (फोटो स्रोत: आईएनएस)
-
उनके अलावा फैशन वीक के तीसरे दिन श्रिया सरन, दीया मिर्जा, राहुल बोस, अदिति राव हैदरी और अनुराग कश्यप जैसे स्टार्स भी पहुंचे। सूरज पंचोली, फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के लिए शो स्टॉपर बने। (फोटो स्रोत: आईएनएस)