-
फिल्मों और टीवी में अपनी अदाकारी दिखा चुके राजेश खट्टर ने हाल ही में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की है। उन्होंने अपने बेटे ईशान खट्टर और सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ रिश्ते पर भी जवाब दिया है। (Source: rajesh_khattar/instagram)
-
आपको बता दें साल राजेश खट्टर शाहिद कपूर की मां नीलिमा नजीम के एक्स हसबैंड हैं। उनका 12 साल ही रिश्ता चल पाया था। फिर राजेश ने साल 2008 में वंदना सजनानी के साथ शादी कर ली थी। (Source: Ishaan Khattar/Facebook)
-
राजेश और वंदना का एक बेटा है युवान। राजेश ने अपने तीनों बेटों के बॉन्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके बेटे युवान से ईशान तो कई बार मिले हैं लेकिन शाहिद कपूर आजतक युवान से नहीं मिले हैं। (Source: Shahid Kapoor/Facebook)
-
राजेश ने कहा कि जब उनका और नीलिमा का तलाक हुआ तो 5 साल के ईशान खट्टर पर इसका असर पड़ा था, मगर ईशान ये बात समझते थे कि वह उनसे बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। (Source: rajesh_khattar/instagram)
-
राजेश खट्टर ने बताया कि ईशान और उनके चार साल के बेटे युवान दोने के बीच की बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी है। युवान के जन्म के दूसरे ही दिन ईशान उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंच गए थे। (Source: rajesh_khattar/instagram)
-
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि शाहिद कपूर अभी तक युवान से नहीं मिले हैं और न ही उनके बच्चे मीशा और जैन ने युवान को देखा है। (Source: Shahid Kapoor/Facebook)
-
शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए राजेश खट्टर ने कहा, “हमनें 11 साल साथ में बिताए हैं। वह मुझे बेहतरीन पिता भी मानते होंगे। जब भी हम मिलते हैं तब हम साथ बिताए पलों की बात करते हैं, लेकिन ज्यादा मुलाकात नहीं हो पाती है। वह बहुत ही प्यारे इंसान हैं।” (Source: Shahid Kapoor/Facebook)
-
बता दें, शाहिद कपूर की मां ने तीन शादियां की हैं। उनकी पहली शादी रजा अली खान से हुई थी। उनकी ये शादी केवल 5 साल तक चली। फिर उन्होंने पंकज कपूर से दूसरी शादी की थी, जिनसे उन्हें बेटा शाहिद कपूर हैं। तीसरी शादी उन्होंने राजेश खट्टर के साथ की। राजेश और नीलिमा के बेटे ईशान खट्टर हैं। (Source: Shahid Kapoor/Facebook)
(यह भी पढ़ें: गुलाब जामुन संग अंचार खाते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए दूसरे एक्टर्स के अजीब फूडिंग हैबिट्स)