-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ को लेकर चर्चा में हैं। दशहरे के मौके पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म देवा की रिलीज डेट का खुलासा किया है। (Source: @shahidkapoor/instagram)
-
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ अगले साल दशहरा के मौके पर 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। लेकिन आपको बता दें कि अक्टूबर में शाहिद के अलावा कई हिट एक्टर्स की फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनसे इस फिल्म की टक्कर होगी। चलिए जानते हैं अगले साल अक्टूबर में रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में। (Source: @roykapurfilms/instagram)
-
Sky Force
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एयरफोर्ट पायलट के किरदार में नजर आएंगे। (Source: @akshaykumar/instagram) -
Badass Ravikumar
हिमेश रेशमिया स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में प्रभु देवा नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। (Source: @realhimesh/instagram) -
Bhool Bhulaiyaa 3
‘भूल भुलैया 3’ को साल 2024 में दीवाली पर रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है। अगले साल दीवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। अगर यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होती है तो इसके अक्टूबर में रिलीज होने की संभावना है। T-(Source: Series/YouTube) -
Housefull 5
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे। (Source: @akshaykumar/instagram) -
Joker: Folie á Deux
4 अक्टूबर 2024 को फिल्म ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ रिलीज हो रही है। यह फिल्म ‘जोकर’ का सीक्विल है। इस फिल्म में जोकिन फीनिक्स फिर से जोकर की भूमिका निभाते नजर आएंगेहै और लेडी गागा ने इस फिल्म में हार्ले क्विन की भूमिका निभाई है। (Source: @ladygaga/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘दुरंगा 2’ से ‘एस्पिरेंट्स 2’ तक, इस वीक OTT पर रिलीज हो रही दमदार फिल्में और वेब सीरीज)
