-
बॉलीवुड के 'हैदर' शाहिद कपूर की ग्रैंड शादी है आज। लोगों की उत्सुक्ता देखते नहीं बन रही है। शाहिद कपूर को दो देश का हर बच्चा-बच्चा जानता है क्या आप उनकी होने वाली पत्नी मीरा राजपूत को जानते हैं… आइए हम आपको बताते हैं मीरा राजपूत की यह 5 खास बातें… </br><br/> 1. मीरा राजपूत अंग्रेजी में स्नातक हैं। उन्होंने हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।
-
2. शाहिद कपूर और उनके पिता पकंज कपूर व मीरा के परिवार राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायी हैं। वहीं पर ये दोनों परिवार एक-दूसरे के करीब आए। शाहिद की मीरा से मुलाकातें बहुत कम हुईं, लेकिन इन्हीं में शाहिद ने फैसला किया कि मीरा ही वो लड़की है जिससे वह शादी करेंगे।
-
3. शाहिद कपूर ने सगाई के मौके पर अपनी मंगेतर मीरा को 23 लाख की हीरे की अंगुठी उपहार के तौर पर दी थी। इतना ही नहीं शाहिद ने हाल ही में एक अपार्टमेंट खरीदा है जहां दोनों शादी के बाद साथ रहेंगे।
-
4. एक रिपोर्ट के मुताबिक मीरा ने संयु्क्त राष्ट्र में बतौर इंटर्न काम किया है।
-
5. मीरा अपने होने वाले पति शाहिद को 'शादू' (Shadoo) बुलाती हैं।