-

जबसे दीपिका हॉलीवुड गई हैं उनकी अपने बॉयफ्रेंड से लगातार दूरियां बढ़ती जा रही हैं। इसके बाद से बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के ब्रेकअप की खबरें भी आ रही हैं। हालांकि इस तरह की खबरों पर किसी तरह की औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई। इन दिनों दोनों के बीच काफी मनमुटाव चल रहा है, जिसकी मैन जड़ शाहिद कपूर हैं। खबरों आ रही हैं कि शाहिद कपूर को लेकर रणवीर और दीपिका के प्यार में अब दरार आ गई है। दोनों के बीच काफी डिफ्रेंसेस हैं, हालांकि दोनों ही अपनी सिचुएशन को सुलझाने की कोशिश में लगे हैं।
दरअसल, मामला संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म पद्मावती को लेकर गर्माया हुआ है। फिल्म के पहले पोस्टर को लेकर दीपिका ने भंसाली से कहा वे इसमें उन्हें और शाहिद को दिखाएं बजाए रणबीर के। -
दरअसल, मामला संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म पद्मावती को लेकर गर्माया हुआ है। फिल्म के पहले पोस्टर को लेकर दीपिका ने भंसाली से कहा वे इसमें उन्हें और शाहिद को दिखाएं बजाए रणबीर के।
बता दें कि रणवीर सिंह फिल्म में मध्यकालीन युग में दिल्ली के सुल्तान रहे अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे, जिन्हें पद्मावती से प्रेम हो जाता है। -
फिल्म के बारे में शाहिद का मानना है कि उन्हें नहीं लगता की केवल फिल्म में एक अन्य पुरुष स्टार होने के चलते यह फिल्म करना उनके लिए जोखिम भरा निर्णय है, बल्कि उन्हें लगता है कि यह तीनों अभिनेताओं के लिए एक जबरदस्त मौका है। लेकिन अब इस बात से रणवीर दीपिका से बेहद खफा हो गए हैं।