-
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'शानदार' का नया गाना 'नींद ना मुझको आए' रिलीज हो गया है। इस गाने को बेहद शानदार तरीके से शूट किया गया है। आलिया और शाहिद को नींद ना आने की बीमारी है जिसे 'इनसोम्निया' से ग्रस्त दिखाया गया है। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
मौका था 'नींद ना मुझको आए' गाने की लॉन्चिंग का जिसे आलिया और शाहिद ने आंखों में आंखे डालकर लॉन्च किया। यहां दोनों काफी कुल अंदाज़ में दिखाई दिेए। आपको बता दें कि जब शाहिद की डेब्यू फिल्म 'इश्क विश्क' रिलीज़ हुई थी तो आलिया को उन पर क्रश आ गया था। आलिया का यह ड्रीम ही तो पूरा हुआ है शाहिद के साथ काम कर के। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
आलिया भट्ट और शाहिद कपूर की इस तस्वीर को देखकर तो यह साफ लग रहा है कि दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई है। आलिया और शाहिद लॉन्चिंग के वक्त एक दूसरे के साथ काफी हंसी-मजाक करते नज़र आए। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
'नींद ना मुझको आए' गाने को मशहूर सिंगर हेमंत कुमार के स्टाइल में म्यूजिक डायरेक्टर मिकी मैक्लेरी ने कम्पोज किया है। गीत 'नींद ना मुझको आए' 1958 की फिल्म 'पोस्ट बॉक्स 999' से लिया गया है। इसे ब्लैक एंड व्हाइट में फिल्माया गया था। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
यहां आलिया के साथ डायरेक्टर विकास बहल काफी फ्रेंडली नज़र आ रहे हैं। उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शानदार' दशहरा के मौके पर 22 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। (फोटो: वरिंदर चावला)
